Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस? असली मास्टरमाइंड है दानिश, भारत दे चुका है देश छोड़ने का आदेश

    हरियाणा के हिसार में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) और नूंह में अरमान को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी। पुलिस ने ज्योति को पांच दिन और अरमान को छह दिन के रिमांड पर लिया है। हरियाणा से पकड़े गए चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 18 May 2025 09:49 AM (IST)
    Hero Image
    YouTuber Jyoti Malhotra के साथ नजर आ रहा शख्स पाकिस्तान हाई कमिशन का दानिश बताया जा रहा है।

    जागरण टीम, हिसार/पानीपत। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा के हिसार में यूट्यूबर 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) और नूंह में 22 वर्षीय अरमान नामक युवक की गिरफ्तारी हुई है।

    अरमान को पुलिस ने शुक्रवार रात और ज्योति (Who is YouTuber Jyoti Malhotra) को शनिवार को गिरफ्तार किया है। हिसार कोर्ट ने ज्योति को पांच दिन और नूंह कोर्ट ने अरमान को छह दिन के रिमांड पर पुलिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के लिए जासूसी के आरोप में पिछले 4 दिनों में 4 गिरफ्तारी

    ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra Channel) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलिजेंस आप्रेटिव्स) के संपर्क में थी। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा में पिछले चार दिन में चार गिरफ्तारी हुई हैं।

    इससे पहले पानीपत से बुधवार को 24 वर्षीय नोमान इलाही, कैथल से शुक्रवार को 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों और शुक्रवार को ही नूंह से 22 वर्षीय अरमान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में घूमते हुए। सोर्स- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- इकलौती बेटी है ज्योति मल्होत्रा, 20 साल पहले छोड़ कर चली गई थी मां; अब लगा पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप

    चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

    वहीं, रोहतक से जुड़े एक यूट्यूबर को भी पुलिस ने शक के दायरे में लिया है। ये यूटयूबर ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra News) के साथ पाक उच्चायोग की पार्टी में शामिल हुआ था। ज्योति और अरमान पाकिस्तानी उच्चायोग के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थे।

    यह वही दानिश है, जिसे भारत सरकार ने जासूसी कराने के आरोप में बीते 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था। जांच एजेंसियां अब गिरफ्तार चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती हैं।

    ऐसे हुई थी ज्योति की दानिश से मुलाकात

    हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति (Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai) को हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने वीरवार देर रात उसके घर से हिरासत में लिया था। शुक्रवार को पूछताछ की गई और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने ट्रैवल विद जो के नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया हुआ है। 2018 में उसने पासपोर्ट बनवाया था।

    पाकिस्तान के हाई कमिशन में चल रही पार्टी के दौरान दानिश के साथ ज्योति।

    2023 में पाकिस्तान का वीजा लगवाने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां पर दानिश से मुलाकात हुई। ज्योति ने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था। दोनों की बातचीत होनी लगी और गहरा संबंध बन गया। पाकिस्तान गई तो दानिश के कहने पर अली अहवान से मिली। वहां अली ने ही उसके रुकने, ठहरने और घूमने प्रबंध किया।

    चौथी बार पाक जाने की थी तैयारी

    ज्योति (Youtuber Jyoti Blogger) ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इंटेलीजेंसी और पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से मिलने के साथ ही उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से करवाई गई थी। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद वह वापस भारत आ गई।

    इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क में रही। परिवार, दोस्तों व किसी को अन्य शक न हो इसलिए उसने शाकिर का नंबर भी जट रंधावा के नाम से सेव किया। शाकिर सहित पाकिस्तान के कई अधिकारियों व खुफिया एजेंसी के लोगों को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के माध्यम सूचनाएं देनी लगी।

    ज्योति का दानिश से गहरा जुड़ाव था। उसने इसी महीने में दिल्ली में उससे मुलाकात की थी। आलम यह था कि वह चौथी बार पाकिस्तान जाने की तैयारी में थी। वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से कैसे मिली थी ज्योति मल्होत्रा, हो गया बड़ा खुलासा; बैंक अकाउंट खंगाल रही पुलिस