इकलौती बेटी है ज्योति मल्होत्रा, 20 साल पहले छोड़ कर चली गई थी मां; अब लगा पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति पर देश से गद्दारी करने का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। उसके पिता का कहना है कि उनकी बेटी बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, हिसार। घोड़ा फार्म रोड पर न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाले हरीश मल्होत्रा फर्नीचर का काम करते हैं। बीस साल पहले पत्नी सुनीता से तलाक हो गया था। उसके बाद से ज्योति को उन्होंने पाला था। ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) उनकी इकलौती बेटी है। घर पर हरीश उसका बड़ा भाई कुशाल चंद और ज्योति रहते हैं। जिसमें ज्योति ज्यादातर घर से बाहर रहती है।
पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि ज्योति को कभी कभार देखा करते थे। जब भी वह यहां पर रहती तो घर के अंदर रहती और ब्लॉग बनाकर इंटरनेट पर डालती थी। उसका परिवार भी किसी से कोई बातचीत नहीं करता था।
पड़ोसियों का कहना है कि ज्योति पर कभी शक नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान की जासूस है। मीडिया में खबर आने के बाद पता चल रहा है कि उसने अपने देश की सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी है।
'रात को उठा कर ले गए थे पुलिस वाले'
आरोपित ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश ने बताया कि वीरवार रात करीब दो बजे दो पुलिस कर्मचारी के अलावा एक महिला पुलिस कर्मचारी घर पर आए थे। उसके बाद बेटी को अपने साथ ले गए। अगले दिन सुबह बेटी स्कूटी पर सवार होकर सिविल लाइन थाने गई। उसके बाद वह घर नहीं लौटी।
(आरोपित ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश बेटी की सोने की चेन दिखाते)
पुलिस वाले उसका लैपटाप, फोन और अन्य दस्तावेज साथ लेकर गए थे। बेटी की स्कूटी भी थाने में खड़ी है। हरीश ने बताया कि वह शनिवार को अदालत में बेटी से मिला था। उस दौरान बेटी ने कहा था कि मैंने कोई जासूसी नहीं की मैं, बेकसूर हूं।
उनका कहना है कि बेटी पाकिस्तान में घूमने के लिए गई थी हर कोई घूमने के लिए जाता है इसका मतलब ये नहीं की कि बेटी ने जासूसी की है। पुलिस वालों ने बेटी की एक सोने की चेन वापस की है बाकी सामान पुलिस के पास ही है। उन्होंने कहा कि वे बेटी को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित छह लोग गिरफ्तार, देश से गद्दारी करने का आरोप; पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े तार
किसी से नहीं बोलता है परिवार
ज्योति मल्होत्रा के घर के आसपास के रहने वाले पड़ोसियों ने बातचीत की तो सामने आया कि उन्होंने ज्योति को बहुत कम घर से बाहर देखा है। उसका परिवार भी किसी से बोलता नहीं है। पिता और ताऊ घर के अंदर ही रहते है। ज्योति यहां आती थी तो कभी कभार घर से बाहर दिखाई देती थी। कोई बोल लेता तो उसका जवाब दे देती थी बाकी वह घर में अंदर की रहती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।