Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident: सिरसा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, परिजन के अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे छह लोगों की मौत

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 09:31 PM (IST)

    सिरसा के डबवाली में एक अनियंत्रित कार हादसे का शिकार हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाहन तेज गति से पेड़ से टकराया। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार ज्यादातर लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सिरसा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में सोमवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए पांच मृतक एक ही परिवार के हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में बने शव गृह में रखा गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी सुमेर सिंह, डीएसपी क्राइम राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार

    मृतकों की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर के वार्ड नंबर दो की रामदेव कालोनी की गली नंबर सात निवासी बनवारी लाल वर्मा, उनकी पत्नी दर्शना, बड़े भाई कृष्ण कुमार, उसकी पत्नी गुड्डी देवी, दूसरे भाई ओमप्रकाश की पत्नी चंद्रकला, कार चालक गांव सरदारपुरा बिका के वार्ड नंबर पांच निवासी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है। दर्शना देवी के पिता हिसार के सेक्टर-15 निवासी रिटायर्ड हेडमास्टर पिरथी सिंह की मृत्यु हो गई है। मंगलवार को सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार है। पिता की मृत्यु पर शोक जताने वह अपने पति, जेठ कृष्ण कुमार तथा दो जेठानियों के साथ कार से जा रही थी। दोपहर बाद एक बजे श्रीगंगानगर से हिसार के लिए चले थे।

    ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, ACB के इंस्पेक्टर और DSP के रीडर ईएचसी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

    पांच लोगों की मौके पर ही मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

    शाम करीब तीन बजे कार गांव शेरगढ़ के समीप अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई। सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बनवारी लाल को डबवाली एंबुलेंस सेवा के कुलवंत सिंह ने उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बनवारी लाल कंस्ट्रक्शन ठेकेदार बताया जाता है। डबवाली शहर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। स्वजनों के बयानों के बाद मंगलवार को आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    तेज गति से पेड़ से टकराई कार

    डबवाली के थाना प्रभारी (शहर) उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है कि ये हादसा कार चालक को नींद आने के कारण हुआ है। कार काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, इससे पता चलता है कि गाड़ी में ब्रेक नहीं लगाए गए और गाड़ी तेज गति से टकरा गई।

    ये भी पढ़ें: Rohtak: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया डीएलसी सुपवा का दौरा, छात्रों से बात कर बांटे अपने जीवन के अनुभव