जाट आरक्षण आंदोलन : भगाना के ग्रामीणों ने छोड़ा साथ, सांगवान गुट परेशान
जाट अारक्षण संघर्ष समिति के हवा सिंह सांगवान के गुट ने भगाणा गांव में आंदोलन तो शुरू कर दिया, लेकिन उसे ग्रामीणों का अपेक्षा के अनुसार साथ नहीं मिल रहा है।
हिसार, [अमित धवन]। जाट आरक्षण की मांग और समाज के जेल में बंद युवाओं को रिहा करवाने के लिए शुरू हुआ आंदोलन जोर नहीं पकड़ पाया है। भगाना व आस पास के गांव के लोग साथ देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। धरने में काफी लोग दूसरे जिलों से आए हुए हैं। हवा सिंह सांगवान गुट के लिए ग्रामीणों के साथ नहीं आने से परेशानी बनी हुई है। वह भगाणा से धरना शुरू करने पर अड़े हैं। वहीं उनकी समिति के कुछ लोगों ने एसडीएम से धरने के लिए दूसरे गांव में जमीन की इजाजत तक मांग ली।
जमीन नहीं देने के साथ सरपंच ने लिखकर दिया हमारे गांव का न हो माहौल खराब
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया गया। पहले रामायण तो अब भगाना के साथ शुरू हुआ आंदोलन फीका पड़ रहा है। कारण है भगाना व उसके आस पास के गांव के लोग साथ देने के लिए आगे नहीं आ रहे। ग्रामीण होली का त्यौहार होने और दसवीं व बारहवीं के बच्चों की परीक्षाओं के चलते आंदोलन को गांव से दूर चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के कपास किसानों के फिरेंगे दिन, नई कपड़ा नीति को मंजूरी
इसको लेकर सरपंच की तरफ से जिला प्रशासन को पत्र देकर उसमें धरना गांव से दूर रखने के लिए कहा हैं। गांव के लोग इस आंदोलन से दूरी बनाए हुए हैं। कोई धरने पर नहीं आ रहा है। पिछले दो दिन में गांव के कुछ महिलाएं व पुरुष ही आए लेकिन महिलाएं धरना स्थल तय नहीं होने के कारण वापस चली गईं।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हवा सिंह सांगवान भी गांव के साथ नहीं होने से परेशान हैं। दूसरे दिन सांगवान व अन्य पदाधिकारियों को बोलना पड़ा कि गांव के लोग साथ नहीं आ रहे हैं। गांव को एकत्रित करो ताकि आंदोलन तेज हो सके। सांगवान ने कहा कि वह ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। जमीन गांव से देख रहे है कि कौन दे सकता है। अभी उनका धरना बस अड्डे पर चलेगा। दो साल पहले भगाणा के लोगों ने साथ दिया और वह कामयाब भी हुए थे। इस लिए वह यह आंदोलन भी इसी गांव से कर रहे है। सांगवान ने कहा कि गांव का इंतजार है दूसरी जमीन मिल जाए।
दूसरी जगह ही दे दो जमीन : पंघाल
प्रशासन की तरफ से एसडीएम परमजीत चहल बातचीत के लिए आए तो जिला अध्यक्ष दलजीत पंघाल ने उनको भगाना की बजाए दूसरी गांव में धरने की इजाजत देने की मांग कर डाली। इजाजत नहीं देने पर पंघाल ने उनको गिरफ्तार करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएगे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में अब बच्चियों के दुष्कर्मियों को मिलेगी फांसी, कानून में संशोधन का प्रस्ताव
शहर में नहीं देंगे धरना
हवा सिंह सांगवान ने कहा कि शहर में लघु सचिवालय के बाहर धरना देने का कोई फायदा नहीं है। उनकी मांग गांव के लोगों के लिए है इस लिए वह गांव में धरना दे रहे है। गांव के लोगों को साथ लेकर वह आंदोलन को मजबूत करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।