बुनियाद कार्यक्रम के ऑनलाइन कोचिंग के रजिस्टर्ड छात्रों को राहत, अब सेंटर में आने के लिए मिलेगा 4 रुपये प्रति किमी किराया
शिक्षा विभाग बुनियाद कार्यक्रम के तहत कोचिंग के लिए इन सेंटरों में आने वाले छात्रों को किराया देगा। विभाग की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और अब इन सेंटरों में आने वाले छात्रों को 4 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया मिलेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से हिसार जिले में 12 स्कूलों में बुनियाद सेंटर बनाया हुआ है।

संवाद सहयोगी, हांसी/ हिसार। Hisar News: शिक्षा विभाग बुनियाद कार्यक्रम के तहत कोचिंग के लिए इन सेंटरों में आने वाले छात्रों को किराया देगा। विभाग की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और अब इन सेंटरों में आने वाले छात्रों को 4 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया मिलेगा। पहले यह सुविधा केवल छात्राओं के लिए ही थी।
हिसार के 12 स्कूलों में बनाए गए बुनियाद सेंटर
शिक्षा विभाग की तरफ से हिसार जिले में 12 स्कूलों में बुनियाद सेंटर बनाया हुआ है। इनमें अभी भी इन स्कूलों के अलावा आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कोचिंग के लिए पंजीकरण कराया हुआ है। कोचिंग के लिए आने वाले विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से उपस्थिति के अनुसार ही एकमुश्त किराया दिया जाएगा।
किराए का आंकलन दोनों तरफा होगा यानी आने और जाने का किराया विभाग की तरफ सेंटर से मिलने वाली उपस्थिति के अनुसार एकमुश्त अदा किया जाएगा। विद्यार्थियों को अंडरटेकिंग देने की जरूरत नहीं है।
छात्रों की उपस्थिति के अनुसार एकमुश्त मिलेगा मासिक किराया
शिक्षा विभाग की तरफ से पिछले वष- सुपर 100 की तर्ज पर कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बुनियाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इसके तहत कक्षा 9 और उससे उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से कोचिंग दी जा रही है जिसमें एनटीएसई के अलावा अन्य छात्रवृत्ति परीक्षाओं के साथ तमाम विषयों के संबंध में जानकारी दी जाती है।
उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किए जाते हैं बच्चे
इसका मकसद विद्यार्थियों को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है कि ताकि उनके अनुरूप विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकें। इस कार्यक्रम का लाभ भी शिक्षा विभाग को मिला है। केंद्र एवं राज्य की तरफ से आयोजित की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं में राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत पंजीकरण कराने वाली छात्राओं को ही शिक्षा विभाग छात्र सुरक्षा स्कीम के तहत किराया अदा करता था।
पंजीकृत छात्रो को मिलेगा किराया
छात्राओं को भी अभी तक इसमें 4 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराए का भुगतान किया जाता है। वहीं छात्रों को अभी तक यह सुविधा नहीं थी। अब विभाग की तरफ से नया आदेश जारी करके बुनियाद कार्यक्रम के लिए पंजीकृत छात्रों को भी इस योजना के तहत किराया देने का निर्णय लिया गया है। छात्रों को भी 4 रुपए प्रति किमी की दर का किराया दिया जाएगा।
4 रुपए प्रति किमी की दर से मिलेगा किराया
शिक्षा विभाग की तरफ से बुनियाद कार्यक्रम में ऑनलाइन कोचिंग के लिए पंजीकृत छात्रों को भी किराया देने का निर्णय किया गया है। इसके लिए उन्हें 4 रुपए प्रति किमी की दर से किराया मिलेगा और यह सेंटर में उपस्थिति के अनुसार ही होगा। सेंटरों में छात्रों की उपस्थिति का विवरण मंगाया गया है जिसके अनुसार यह भत्ता दिया जाएगा। राजेश भडाणा, प्रिंसिपल, माडल संस्कृति स्कूल, हांसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।