हनीप्रीत ने रंगदारी मामले में दर्ज कराया बयान, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर मांगे थे 50 लाख
डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित प्रदीप कुमार के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज करवाए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकाने और पैसे मांगने का आरोप है। हनीप्रीत ने तत्कालीन सिरसा एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। पुलिस ने नंबर ट्रेस कर प्रदीप को गिरफ्तार किया था।
जागरण संवाददाता, सिरसा। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में वीरवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वह अपने बयान दर्ज करवाने पहुंची।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी की थी 50 लाख
एसीजेएम हिमांशु सिंह की कोर्ट में हनीप्रीत ने आरोपित प्रदीप कुमार पर उसके नंबर पर कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकाने तथा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बयान दर्ज करवाए।
यह भी पढ़ें- क्या है डेरा सच्चा सौदा, कैसे करोड़ों लोग बने इसके फॉलोअर्स; राम रहीम को क्यों बनाया गया चीफ?
इससे पूर्व कोर्ट में हनीप्रीत डेरा के प्राइवेट सुरक्षाकर्मी के साथ पहुंची। कुछ सुरक्षाकर्मी बाहर गाड़ियों के पास तैनात रहे जबकि चार से पांच डेरा के सुरक्षाकर्मी कोर्ट तक हनीप्रीत के साथ पहुंचे, जिन्हें कोर्ट के बाहर ही रोक दिया गया।
अज्ञात नंबर से किया था वॉट्सऐप कॉल
मामला पांच अप्रैल 2023 का है, जिसमें हनीप्रीत ने तत्कालीन सिरसा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी के संबंध में शिकायत दी थी। नंबर ट्रेस करने पर प्रदीप की गिरफ्तारी हुई थी।
राम रहीम को मिली 30 दिनों की पैरोल
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को इन दिनों जेल से बाहर है। राम रहीम को एक बार फिर से 30 दिन की पैरोल मिली है। बता दें कि पैरोल मिलने के बाद से राम रहीम सिरसा के डेरा में पहुंचा। डेरे में आकर सीधा वह अपनी गुफा में चला गया। राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले से सजा मिलने के बाद पहली बार सिरसा डेरे में आया है।
गौरतलब हो कि इससे पहले इससे पहले राम रहीम को पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी पैरोल मिली थी। अक्टूबर में पैरोल मिलने के बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा आश्रम गया था। इस दौरान उसको 20 दिन की सशर्त जमानत मिली थी।
राम रहीम ने श्रद्धालुओं से डेरे में न आने अपील की
बता दें कि राम रहीम के डेरे में आने के बाद से बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है जिसके बाद से डेरा प्रमुख ने संगत से अपील की कि वे डेरे में न आए। संगत प्रबंधन कमेटी के सुझाव अनुसार ही चलें और जो आदेश कमेटी दे रही है, उसकी पालना करें। इसलिए वे घर बैठकर ही सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण देंखे और नाम स्मरण करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।