Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अटेंशन प्लीज! 6 मार्च तक रद्द रहेंगी 12 ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया अचानक फैसला

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 03:06 PM (IST)

    महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के दौरान परिचालन कारणों से भारतीय रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 54043 अप जींद-हिसार 27 फरवरी से 5 मार्च तक गाड़ी संख्या 54424 डाउन हिसार-नई दिल्ली 28 फरवरी से 6 मार्च तक गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली-हिसार 28 फरवरी से 6 मार्च तक रद्द रहेगी।

    Hero Image
    रेलवे ने 27 फरवरी से छह मार्च के बीच 12 ट्रेनें की रद्द।

    जागरण संवाददाता, हिसार। रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान परिचालन कारणों से छह जोड़ी ट्रेनों (Train Cancelled) को रद्द किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 54043 अप जींद-हिसार 27 फरवरी से पांच मार्च तक रद्द रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 54424 डाउन हिसार- नई दिल्ली 28 फरवरी से छह मार्च तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली- हिसार ट्रेन 28 फरवरी से छह मार्च तक रद्द रहेगी।

    और कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?

    गाड़ी संख्या 54044 हिसार-जींद ट्रेन एक मार्च से सात मार्च तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54085 दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन 27 फरवरी से पांच मार्च तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54086 रेवाड़ी-दिल्ली 27 फरवरी से पांच मार्च तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 51971 मथुरा-अलवर ट्रेन 24 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इनके अलावा गाड़ी संख्या 51972 अलवर-मथुरा 24 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

    यह भी पढ़ें- महाकुंभ जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, पुरुषोत्तम-कालका समेत 17 ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल... इन 19 का बदला रूट

    गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर ट्रेन 24 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा रेलसेवा 24 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 24 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

    फाल्गुन मेले के लिए स्पेशल ट्रेन की उठाई मांग

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हिसार ने रेलवे डीआरएम से फाल्गुन मेले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। डीआरएम को पत्र लिखकर 25 फरवरी से एक मार्च तक नोखा के मुकाम में आयोजित होने वाले फाल्गुन मेले के लिए स्पेशल ट्रेन के संचालन करने की मांग की है। रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य आकाश ने बताया कि डीआरएम को पत्र में लिखा कि नोखा के मुकाम में ऐतिहासिक फाल्गुन मेले का आयोजन किया जाएगा।

    यह मेला हर साल आयोजित किया जाता है। जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गुरु जंभेश्वर महाराज की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचते हैं। इस मेले के लिए रेलवे की ओर से हर साल स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाता है।

    लेकिन मंडल या क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा इस वर्ष अभी तक किसी भी तरह की स्पेशल गाड़ी चलाने की घोषणा नहीं की गई है। पत्र के माध्यम से मांग कि है मेले के लिए स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जाए। जिससे मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

    यह भी पढ़ें- Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुरुषोत्तम सहित 15 ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, यहां देखें LIST