Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुरुषोत्तम सहित 15 ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, यहां देखें LIST

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 10:48 AM (IST)

    Train Cancelled यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनें और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनें और आद्रा रेल मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को 23 फरवरी से लेकर 02 मार्च के बीच विभिन्न तिथियों पर रद रहेंगी। रेलवे का कहना है कि परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण ट्रेनों को रद किया गया है।

    Hero Image
    झारखंड में कई ट्रेनें रहेंगी रद। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनें और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनें और आद्रा रेल मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को 23 फरवरी से लेकर 02 मार्च के बीच विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने रद ट्रेनों की रेक को कुंभ स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रही है। जिसके कारण इन ट्रेनों की रेक कम हो गई । रेलवे का कहना है कि परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण 15 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।

    वहीं, 26 फरवरी को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18609 रांची-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीएल झांसी-बीना-इटारसी होते हुए एलटीटी मुंबई तक जाएगी। ज्ञात हो कि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचती है। 

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी:

    • 23 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
    • 25 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
    • 23 एवं 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस।
    • 24 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस।
    • 26, 28 फरवरी और 02 मार्च को ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
    • 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस।
    • 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस।
    • 25 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस।
    • 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस।
    • 26 एवं 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस।
    • 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस।
    • 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस।
    • 28 फरवरी को ट्रेन नंबर 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस।
    • 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
    • 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस।

    8 से 10 घंटे देर से पहुंच रही है बसें

    मानगो बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए कई बसें संचालित हैं। शाम पांच बजे जो बस रवाना हुई थी,उसे दूसरे दिन की सुबह सात बजे पहुंचना था, लेकिन ये बसें लंबे ट्रैफिक जाम के कारण 7 से 10 घंटे की देरी से पहुंच रहे हैं।

    इसके कारण न सिर्फ इनके यात्रियों को परेशानी हो रही है, बल्कि उनकी उसी शाम लौटने वाली बसें भी छूट रही हैं।

    यह भी पढे़ं- 

    नहीं जा पाएंगे महाकुंभ! 3 अप्रैल तक प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं, हजारों यात्री परेशान

    Jharkhand News: झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान