Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, पुरुषोत्तम-कालका समेत 17 ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल... इन 19 का बदला रूट

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:35 PM (IST)

    महाकुंभ के कारण रेलवे ने 17 ट्रेनों को रद कर दिया है और 19 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालका-हावड़ा जम्मूतवी विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी विशेष ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है उनमें से 12 से ज्यादा ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी और कानपुर सेंट्रल से संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    Hero Image
    पुरुषोत्तम-कालका समेत 17 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ के चलते रेलवे अधिकतम विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है, लेकिन इसके चलते लगातार दैनिक व लंबी दूरी की ट्रेनों को रद करने का क्रम भी जारी है। अब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनों को रद करने की सूची जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा सुपरफास्ट, कालका-हावड़ा, जम्मूतवी, विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसी विशेष ट्रेनें शामिल हैं, जबकि 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसके अलावा चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। कुछ ट्रेन रोक कर भी चलाई जाएंगी। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उनमें से 12 से ज्यादा ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी और कानपुर सेंट्रल से संचालित किया जाएगा।

    जिन ट्रेनों का रद किया गया है, उनमें 12802 नई दिल्ली से पुरी के बीच में चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 और 19 फरवरी को रद रहेगी। कालका से हावड़ा के बीच में 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी इन्हीं तिथियों पर नहीं होगा।

    18-19 फरवरी को रद रहेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

    वहीं, 19 फरवरी को रद की गई ट्रेनों में 22308 बीकानेर-हावड़ा, 18310 संबलपुर-जम्मू तवी, 18102 जम्मू तवी-टाटा नगर, 12368 नई दिल्ली भागलपुर, 22466 आनंद विहार-मधुपुर, 19045 सूरत-छपरा व 19483 अहमदाबाद-बरौनी शामिल है। इसके अलावा 12176 ग्वालियर-हावड़ा, 22911 इंदौर-हावड़ा, 01025 दादर बलिया, 01027दादर-गोरखपुर, 15160 दुर्ग-छपरा, 11055 लोकमान्य तिलक-.गोरखपुर, 11059 लोकमान्य तिलक-छपरा, 12428 आनंद विहार-रीवां शामिल है।

    अब इन ट्रेनों में जिन यात्रियों की सीट पहले से आरक्षित थी, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें यात्रा के लिए अब दूसरा विकल्प तलाशना पड़ रहा है, लेकिन दूसरी ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है।

    प्रयागराज नहीं आएंगी ये ट्रेनें

    ट्रेनों का मार्ग बदलने के कारण प्रयागराज जंक्शन पर कई ट्रेनें नहीं आएगी। इसमें 11061-लोकमान्य तिलक ट.-मानिकपुर -छिवकी -वीएचके -वाराणसी -जौनपुर -औंरिहार होकर चलेगी। इसी तरह 11062-जयनगर-लोकमान्य तिलक, 11033 पुणे दरभंगा, 11034 दरभंगा पुणे छिवकी होकर चलेंगी। 11071 लोकमान्य तिलक, 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक, 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट, 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक प्रयागराज की जगह झांसी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी।

    22683 यशवंतपुर-लखनऊ, 22684 लखनऊ-यशवंतपुर, 12330 आनंद विहार ट.-सियालदह, 12329 सियालदह-आनंद विहार, 22104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक, 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट, 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, 15018 गोरखपुर लोकमान्य तिलक, 15657 दिल्ली कामाख्या, 12506 आनंद विहार ट.-कामाख्या, 15633 बीकानेर- गुवाहाटी कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। इसी तरह 14118-17 भिवानी-प्रयागराज अब कानपुर सेंट्रल से ही संचालित होगी। इसी तरह 14115-16 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज का संचालन प्रयागराज की जगह अब 27 फरवरी तक खजुराहो से होगा।

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh: महाकुंभ के लिए इमरजेंसी प्लान लागू, 12KM पैदल चल रहे यात्री; गंगा पथ से भी भीड़ डायवर्ट