Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: मंत्री रणजीत चौटाला बोले- जेलों में क्षमता से कई हजार कैदी ज्यादा; 'आप' पर साधा ये निशाना

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:00 AM (IST)

    हिसार में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जेलों का निर्माण किया जा रहा है। मौजूदा समय में जेलों में 26 हजार से ज्यादा बंदी और कैदी हैं जबकि क्षमता करीब 21 हजार की है। सभी को सुविधा देने के लिए बदलाव चल रहा है और नई जेलों का निर्माण किया जा रहा है।

    Hero Image
    बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला - फाइल फोटो

    हिसार, जागरण संवाददाता: बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जेलों का निर्माण किया जा रहा है। मौजूदा समय में जेलों में 26 हजार से ज्यादा बंदी और कैदी हैं, जबकि क्षमता करीब 21 हजार की है। सभी को सुविधा देने के लिए बदलाव चल रहा है और नई जेलों का निर्माण किया जा रहा है। हिसार जेल को भी शिफ्ट करने का प्रयास जारी है। वह मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भिवानी जेल का विस्तार कर दिया गया है। इसके साथ ही रोहतक में नई जेल बन रही है। अभी जेलों में जितने कैदी हैं उस हिसाब से क्षमता उनकी कम है। उन्होंने कहा कि हिसार की सेंट्रल जेल को शिफ्ट करने का मामला उनके संज्ञान में है। उनकी तरफ से बातचीत जारी है। जमीन की तलाश की जा रही है। नई जगह मिलने के बाद इस पर वर्क शुरू होगा।

    'आप' लोगों को बहकाने का कर रही है काम

    इसके अलावा अंबाला में भी नई जेल बनाने पर विचार चल रहा है। चौटाला ने कहा कि बिजली निगम में सुधार किए गए हैं। आज के समय में उनके पास पूरी बिजली उपलब्ध है। कुछ खराबी के चलते अभी कट लग रहे हैं जिनको जल्द दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने आप के फ्री बिजली देने के मुद्दे पर कहा कि वह लोगों को बहकाने का काम कर रही है।

    आइएनडीआइए गठबंधन पर भी निशाना

    चौधरी बिरेंद्र सिंह के बयान पर बोलते हुए कहा कि वह कुछ भी कह सकते है। उन पर वह कुछ नहीं कहेंगे। आइएनडीआइए के गठबंधन पर कहा कि इसमें 40 पार्टियां है। अभी तक उनका नेता भी तय नहीं हुआ है। पहले वह नेता तय करें। यमुनानगर थर्मल प्लांट पर कहा कि उनको इनपुट मिले हैं कि उनकाे प्लांट बनाने के प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल जाएगी।