'हरियाणा सबसे तेज गति से विकास करने वाला दूसरे नंबर का प्रदेश', सिरसा में बोले बिजली मंत्री रणजीत चौटाला
Ranjit Chautala News बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि हरियाणा देश के सभी राज्यों में सबसे तेज गति से विकास करने वाला दूसरे नंबर का प्रदेश है। उन्होंने कहा कि आज बिजली जनस्वास्थ्य आबकारी पीडब्ल्यूडी हर विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अच्छे ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
सिरसा, जागरण संवाददाता। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी राज्यों में हरियाणा सबसे तेज गति से विकास करने वाला दूसरे नंबर का प्रदेश है। प्रदेश के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीब वर्ग के उत्थान, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में बेहतरीन काम हो रहा हैं, विकास की लहर से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है।
लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रविवार को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से हलके में चल रहे व होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
बिजली मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों भारी बरसात व बाढ़ के कारण कई सेवाएं प्रभावित हुई थी, जो कि अब सुचारू रूप से चल रही है। आज बिजली, जनस्वास्थ्य, आबकारी, पीडब्ल्यूडी हर विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अच्छे ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आगामी एक वर्ष में सभी लंबित कार्य पूरे करवा दिए जाएंगे।
योजना के पात्रों को दिए सवा तीन लाख रुपये राशि के चेक
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने मुख्यमंत्री किसान खेतिहर मजदूर योजना के तहत चार लाभार्थियों को तीन लाख 25 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए। बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों के हित उनके लिए सर्वोपरि हैं और किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी जिम्मेवारी है। वह स्वयं किसान होने के नाते किसानों की समस्याओं व उनके हितों को भली-भांति समझते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।