Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह से फिर मिले रणजीत चौटाला, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें; बोले- भाजपा हाईकमान करेगा फैसला

    हरियाणा सरकार की कैबिनेट में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने शनिवार को फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि वह लोकसभा का टुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। वहीं रणजीत चौटाला ने यह जरूर कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हर तरह का फैसला भाजपा हाईकमान करेगा।

    By Sudhir TanwarEdited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Sat, 19 Aug 2023 07:28 PM (IST)
    Hero Image
    अमित शाह से फिर मिले रणजीत चौटाला, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें; बोले- भाजपा हाईकमान करेगा फैसला

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Ranjit Chautala Met Amit Shah हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। शाह के सिरसा दौरे के बाद पहली बार हुई इस मुलाकात को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद रणजीत चौटाला ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की है। यह एक सामान्य मुलाकात थी।

    'भाजपा हाईकमान करेगा फैसला'

    उन्होंने कहा कि उन्होंने अमित शाह को हरियाणा के मौजूदा हालातों पर अपना फीडबैक दिया है। गठबंधन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने को लेकर हर तरह का फैसला भाजपा हाईकमान करेगा। वह पार्टी के निर्देश के अनुसार हर तरह का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

    अमित शाह से पहले भी मिल चुके हैं चौटाला

    बता दें कि रणजीत चौटाला इस समय निर्दलीय विधायक हैं और मनोहर सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इससे पहले, रणजीत चौटाला लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं। चौटाला पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करते रहे हैं।

    रणजीत चौटाला अन्य निर्दलीय विधायकों से हटकर शुरू से मनोहर सरकार के साथ चल रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के सिरसा दौरे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है। शाह की सिरसा रैली की कमान भी रणजीत चौटाला के पास ही थी।