यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फिर से शुरू होंगी तिरुपति और बांद्रा टर्मिनल समेत 4 स्पेशल ट्रेनें
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हिसार-तिरुपति जयपुर-बांद्रा टर्मिनस समेत कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो रहा है। हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से चलेगी और तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। बता दें कि इन ट्रेनों में 20 डिब्बे होंगे जिसमें दो सेकेंड एसी 6 थर्ड एसी 6 द्वितीय शयनयान 4 द्वितीय साधारण और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, हिसार। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-तिरूपति, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस व अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी नंबर 04717-04718 हिसार-तिरूपति स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरूपति स्पेशल रेल सेवा 11 जनवरी से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 02:10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09:15 बजे तिरूपति पहुंचेगी।
6 एसी समेत होंगे 20 डिब्बे
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718 तिरूपति-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 जनवरी से आगामी आदेशों तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 11:45 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- चीन ने हवा के बाद जमीन पर भी चौंकाया, दुनिया की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का किया सफल ट्रायल; हवा से करती है बात
यह रेल सेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, औंगोल, नेल्लौर, गुडुर व रेनिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेल सेवा में दो सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
निर्धारित शेडयूल के अनुसार संचालित होगी प्रभावित रेल सेवा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार रेल सेवा 30 दिसंबर को जोधपुर से संचालित होगी। यह रेल सेवा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित होगी।
यह रेल सेवा री-स्टोर कर दी गई है। गाड़ी संख्या 14892 हिसार -जोधपुर रेल सेवा 31 दिसंबर को हिसार से संचालित होगी। यह रेल सेवा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित होगी यानि यह रेल सेवा री-स्टोर कर दी गई है।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यह ट्रेनें जनवरी 2025 में चलाई जाएंगी। इन में से दो ट्रेनें ऐसी हैं, जो अंबाला से होकर गुजरेंगी।
ऐसे में अंबाला से महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलने वाला है। बता दें कि महाकुंभ के श्रद्धालु भी इंतजार कर रहे थे कि रेलवे द्वारा इस तरह की व्यवस्था की जाए, ताकि अंबाला से भी लोग इस महाकुंभ में शामिल हो सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।