चीन ने हवा के बाद जमीन पर भी चौंकाया, दुनिया की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का किया सफल ट्रायल; हवा से करती है बात
Fastest Train in world चीन ने हाल ही में छठे जनरेशन फाइटर एयरक्राफ्ट का परीक्षण करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था। हवा में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के बाद अब जमीन पर भी उसने अपनी तकनीक का लोहा मनवाया है। चीन में दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है। पढ़ें क्या हैं इस ट्रेन की खासियतें।

जेएनएन, नई दिल्ली। चीन में 450 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हाई स्पीड ट्रेन सीआर 450 का सफल ट्रायल किया गया है। इसे दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन माना जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन अगले साल से शुरू हो सकता है।
बुधवार को जब यह ट्रेन ट्रायल रन के दौरान तियानजिन से बीजिंग के लिए रवाना हुई तो लोगों ने इस ट्रेन के कई वीडियो बनाए। चीन की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। सीआर 450 का वीडियो दूसरी बार तस्वीर सामने आया है। इससे पहले नवंबर में परीक्षण का वीडियो सामने आया था, लेकिन इसे हटा दिया गया था।
मौजूदा मॉडल से हल्की है नई ट्रेन
साइड से देखने पर ट्रेन एक तीर जैसी दिखती है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सीआर450 की बाडी का वजन लगभग 10 टन है। यह सीआर450 के मौजूदा मॉडल से 12 प्रतिशत हल्का है। पिछले महीने के लीक हुए परीक्षण वीडियो में सीआर450एएफ-0001 अंकित ट्रेन दिखी थी, जबकि इस बार सीआर450 का सीरियल नंबर सफेद टेप से ढका हुआ है। यह परियोजना चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना का हिस्सा है, जिसके तहत हाई-स्पीड रेल बुनियादी ढांचे को भी अपग्रेड किया जाना है। चीन में 45,000 किमी का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है।
छठी पीढ़ी के फाइटर जेट का किया था ट्रायल
इससे पहले हाल ही में चीन की ओर से छठे जनरेशन के फाइटर जेट का ट्रायल करने की जानकारी सामने आई थी। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर चीन के नए स्टेल्थ लड़ाकू विमान का वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसे छठी पीढ़ी का फाइटर जेट बताया जा रहा है। चीन ने ऐसे समय में यह लड़ाकू विमान विकसित किया है, जब दुनिया के किसी किसी देश के पास छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान नहीं है। अभी इस नए विमान के बारे में बहुत सारी जानकारी गोपनीय रखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार चीन के छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का नाम व्हाइट इंपरर (बैदी) बताया जा रहा है। इसमें कई अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।