अटेंशन प्लीज! 1 से 8 जनवरी तक नहीं चलेंगी ये 12 ट्रेनें, टिकट करा चुके यात्रियों को रिफंड होगा पूरा पैसा
Trains Cancellation साहनेवाल-लाडोवाल रेलवे स्टेशन के बीच लांगर लूप कार्य के चलते जम्मू सेक्शन से आने-जाने वाली एक दर्जन ट्रेनें रद रहेंगी। रेलवे के इस फैसले से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा चुके यात्रियों को रेलवे पूरे पैसे रिफंड करेगा। ये ट्रेनें 1 से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी। रद हुई ट्रेनों की पढ़े लिस्ट...

जागरण संवाददाता, जम्मू। नए साल के पहले सप्ताह जम्मू सेक्शन से जाने व आने वाली एक दर्जन ट्रेनें रद रहेंगी। देश के विभिन्न राज्यों से जम्मू तवी, कटड़ा व ऊधमपुर आने-जाने वाली यह एक दर्जन जोड़ी ट्रेनें पहली जनवरी से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी। साहनेवाल-लाडोवाल रेलवे स्टेशन के बीच लांगर लूप कार्य के चलते रेलवे विभाग ने यह फैसला लिया है।
इस फैसले से लोगों को होगी भारी दिक्कत
रेलवे के इस फैसले से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, उक्त ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा चुके यात्रियों को रेलवे बिना किसी काट के पूरे पैसे रिफंड करेगा। लेकिन दूसरी ट्रेनों में सीट न मिलने के कारण उन्हें सर्दी के इस मौसम में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी कैसिंल
- 14662 जम्मू तवी से बरमर, दो जनवरी से सात जनवरी तक
- 14609 ऋषिकेश से कटड़ा, 3 जनवरी से 8 जनवरी तक
- 22317 सियालदाह से जम्मू तवी, छह जनवरी
- 20847 दुर्ग से ऊधमपुर, पहली व सात जनवरी
- 22431 सुबेदारगंज से ऊधमपुर, सात जनवरी
- 03309 धनबाद से जम्मू तवी, चार से सात जनवरी
- 22705 तिरुपति से जम्मू तवी, 31 दिसंबर
- 22941 इंदौर से ऊधमपुर, छह जनवरी
- 12920 कटड़ा सेू डॉ. अंबेडकर नगर, तीन, चार, छह, सात व आठ जनवरी
- 12472 कटड़ा से बांद्रा, तीन, सात व आठ जनवरी
- 12476 कटड़ा से हापा, छह जनवरी
- 12238 जम्मू तवी से वाराणसी, आठ जनवरी
यह भी पढ़ें- कश्मीर में थमी जिंदगी की रफ्तार! बर्फबारी से सभी उड़ानें रद, रेल सेवा ठप; बिजली व पानी का भी संकट
ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की बढ़ेगी दिक्कतें
यात्रा में देरी: ट्रेन कैंसिल होने से यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे उनकी योजना और कार्यक्रम में बदलाव आ सकता है।
अल्टरनेटिव व्यवस्था की कमी: कैंसिल ट्रेन के विकल्प के तौर पर अन्य ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हो सकती हैं, या बसों का विकल्प दूर-दराज होने की वजह से यात्रियों को समस्या हो सकती है।
टिकट रिफंड की प्रक्रिया: यात्रियों को अपने रद्द टिकट का रिफंड प्राप्त करने में समय लग सकता है और कभी-कभी यह प्रक्रिया जटिल भी हो सकती है, जिससे उन्हें और परेशानी होती है।
असुविधाजनक मार्ग: अन्य ट्रेनों या परिवहन साधनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है या असुविधाजनक मार्गों का सामना करना पड़ सकता है।
पसंदीदा गंतव्य से हटकर यात्रा: कई बार यात्रियों को अपनी यात्रा को पूरी करने के लिए किसी अन्य स्थान से यात्रा करनी पड़ती है, जिससे अतिरिक्त समय और पैसा खर्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें- कश्मीर आने की है प्लानिंग तो सावधान! गुलमर्ग में बर्फबारी से पर्यटकों पर आफत; सेना ने 68 लोगों का किया रेस्क्यू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।