Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hisar News: बॉक्सर मंदीप के हारने पर मचा बवाल एसोसिएशन ने कमेटी से मांगा रिव्यू

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 12:45 PM (IST)

    Hisar News चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मेन्स नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के पांचवें दिन बुधवार को बॉक्सर खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष किया। छह जुलाई को फाइनल मुकाबले होंगे।

    Hero Image
    चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मेन्स नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप।

    हिसार, जागरण संवाददाता। चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मेन्स नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के पांचवें दिन बुधवार को बाक्सर खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष किया। छह जुलाई को फाइनल मुकाबले होंगे। बुधवार को हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय छह बाक्सर खिलाड़ियों के मुकाबले हुए। इनमें से चार खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ दो खिलाड़ियों को जीत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Haryana: दुर्जनपुर फ्लाईओवर पर ट्रांसपोर्टर के शव को ढाई घंटे तक रौंदते रहे वाहन, दाढ़ी और पर्स से हुई पहचान

    तीसरा मुकाबला अंतरराष्ट्रीय बाक्सर मंदीप जांगड़ा का था, जो क्वार्टर फाइनल के लिए था। जैसे ही आरएसपीबी के अंकित नरवाल को विजेता घोषित किया तो हंगामा हो गया। रिंग व पवेलियन में बैठे दर्शकों व समर्थकों ने मंदीप जांगड़ा के सही फैसला न देने पर कमेटी पर सवाल उठाए। यहीं नहीं हरियाणा बाक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू व अन्य पदाधिकारी भी रिंग में उतरे। सभी बोले कि इस तरह तो हरियाणा के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। सभी खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है। इसका रिव्यू मांगा और दोबारा से फैसला दिया जाएं। तब तक हमारा बाक्सर रिंग से बाहर नहीं जाएगा।

    एक घंटा तक मचा बवाल 

    उधर बाक्सर मंदीप जांगड़ा भी सीनियर कोच व कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा। दोबारा से रिव्यू की अपील की और कहा कि इसमें विजेता खिलाड़ी को ही मेडल मिलेगा। इसी पर उसका भविष्य दांव पर लगा है। अंत में कमेटी व कोच ने रिव्यू के लिए हां भरी। प्रतियोगिता में एक घंटा तक बवाल मचा। एक घंटे तक मुकाबले नहीं हो पाए। इसको लेकर कमेटी व एसोसिएशन के पदाधिकारी देर रात तक रिव्यू देखते रहे। ऐसे में इस मुकाबले का फैसला वीरवार को दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न मामला: हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह के घर पहुंची पुलिस, महिला कोच ने लगाए संगीन आरोप