Hisar News: बीमा कंपनियों ने किसानों को अबतक नहीं दिया मुआवजा, क्लेम की मांग को लेकर चल रहा अनशन
हरियाणा के सिरसा और हिसार में फसल बीमा के क्लेम की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन से सरकार और विपक्ष में टकराव बढ़ गया है। हिसार में प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला मुआवजा मिल चुका है लेकिन बीमा कंपनियों ने अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया है जिस कारण वहां लंबे समय से आंदोलन चल रहा है।

चंडीगढ़ ,राज्य ब्यूरो। हरियाणा के सिरसा और हिसार में फसल बीमा के क्लेम की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन से सरकार और विपक्ष में टकराव बढ़ गया है। हिसार में प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला मुआवजा मिल चुका है, लेकिन बीमा कंपनियों ने अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया है, जिस कारण वहां लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। सिरसा में किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
जहां किसानों की तबीयत बिगड़ने लगी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों के हक की लड़ाई में उनका साथ दे और बीमा कंपनियों पर दबाव बनाकर उनके नुकसान की भरपाई करवाए। साथ ही दक्षिण हरियाणा में बीमारी की भेंट चढ़ी बाजरे की फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए।
सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के कार्यों को देखकर लगता है कि वह पूर्ण रूप से किसान विरोधी है। जब भी किसानों को कोई दिक्कत होती है तो उसके समाधान की दिशा में सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता। मजबूर होकर किसान धरना या प्रदर्शन के सहारे अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो दमनकारी नीतियों का सहारा लेकर उनका मुंह बंद कराने की कोशिश की जाती है।
दूसरी तरफ, हरियाणा के किसान एवं कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने सिरसा के आंदोलन को लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के किसानों के मुआवजे का मामला कृषि विभाग की राज्य स्तरीय टेक्निकल कमेटी के पास चला गया था। हरियाणा सरकार ने किसानों की पैरवी मजबूती से कर उनके हक में फैसला किया था। इसके बाद बीमा कंपनी केंद्रीय कृषि विभाग की टेक्निकल एडवाइजर कमेटी में चली गई।
दलाल के अनुसार उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत कर उनके सामने किसानों का पक्ष रखा और पैरवी की। केंद्रीय कृषि मंत्री के हस्तेक्षप के बाद बीमा कंपनियों की दलील में केंद्र की टीएसी ने सुनवाई की है। अब टीएसी को इसमें अपना अंतिम फैसला देना है। जेपी दलाल ने उम्मीद जताई कि केंद्र की टीएसी से हरियाणा के हक में ही फैसला आएगा चूंकि सरकार ने लगातार किसानों की पैरवी की है।
सिरसा जिले का लंबित मुआवजा अगले सप्ताह में किसानों को मिलने के पूरे आसार हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के किसानों के मुआवजे में बीमा कंपनी के टेक्निकल कमेटी में चले जाने से देरी हुई है। दलाल ने सिरसा जिले के नारायण खेड़ा गांव में टंकी पर चढ़े किसानों से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में ना आएं। उनको मुआवजा जल्द मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की हितैषी है और पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।