Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: महापंचायत में किसानों ने प्राधिकरण को दिया समय, कहा- दस दिन में हो जमीन की पैमाइश

    By Kundan TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 03:47 PM (IST)

    महापंचायत में 28 संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि किसानों के प्रति सरकार और प्रशासन के ढुलमुल व तानाशाही रवैये से किसान नाराज है। संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में तीन-तीन प्राधिकरण सरकार ने किसानों को लूटपाट के लिए थोप दिए।किसानों की जमीनों का बिना सूचना दिए गलत तरीके से अधिग्रहण कर बिल्डरों को भूखंड आवंटित कर मोटा मुनाफा कमाने का काम कर रहे है।

    Hero Image
    Noida News: महापंचायत में किसानों ने प्राधिकरण को दिया समय

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-142 शहदरा गांव में बिल्डर ग्रुप 108 व नोएडा प्राधिकरण के विरोध में 33 दिन से भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है।

    महापंचायत में 28 संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि किसानों के प्रति सरकार और प्रशासन के ढुलमुल व तानाशाही रवैये से किसान नाराज है। संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में तीन-तीन प्राधिकरण सरकार ने किसानों को लूटपाट के लिए थोप दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की समस्या नहीं सुन रहा प्राधिकरण

    किसानों की जमीनों का बिना सूचना दिए गलत तरीके से अधिग्रहण कर बिल्डरों को भूखंड आवंटित कर मोटा मुनाफा कमाने का काम कर रहे है। किसानों से किए गए वादों से मुकर रहे हैं। आज तक किसी भी प्राधिकरण ने मांगों को पूरा नहीं किया है।

    ऐसे में एक कमेटी गठित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि किसानों की जो जमीन बिल्डर ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। उसको मुक्त कराएंगे, बिल्डर की जो बाउंड्रीवाल हो रखी है, उसे तीन साइड तोड़ने का काम करेंगे। जैसे ही बलराज भाटी ने ये ऐलान किया, सभी इकट्ठा होकर बाउंड्रीवाल तोड़ने के लिए चल दिए, लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने रोक दिया, जिससे किसानों और पुलिस के बीच नोक-झोंक होने लगी।

    किसानों को शांत करने के बाद पुलिस की की जानकारी के बाद नोएडा प्राधिकरण भूलेख विभाग ओएसडी देवेंद्र प्रताप सिंह और लेखपाल प्रवेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। विस्तार से वार्ता के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी को आश्वस्त किया कि बिल्डर ग्रुप 108 का काम तब तक नहीं चलेगा, तब तक किसान की जमीन की पैमाइश पूरी नहीं हो जाती है।

    पैमाइश होने के बाद किसान की जमीन बिल्डर के अंदर से मुक्त कराई जाएगी। उसके बाद बिल्डर का काम चलेगा। इसके बाद गठित कमेटी ने सर्वसम्मति से प्रशासन की बात मानी ली गई। 10 दिन के अंदर जमीन की पैमाइश करके और बिल्डर से जमीन मुक्त कराकर किसान देने का समय दिया गया।

    इस मौके पर बीर सिंह भाटी, रेखा सिवाल, विजय प्रताप ठाकुर, हातम सिंह भाटी, सुनील फोजी, सुखबीर खलीफा, बीर सिंह नागर,,उद्यम लंबरदार, रामवीर भाटी, योगेश वैष्णव, अशोक कुमार भाटी, जगत सिंह भाटी, भंवर सिंह भाटी, वीर सिंह प्रधान, बाबा जग्गी भाटी,अवधेश यादव, विपिन खारी, दिनेश अवाना, मुकलेश, रजवंती, सुख पाली, पूनम पंडित समेत अन्य मौजूद रहे।