Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली का तोहफा: अब हरियाणा से राम मंदिर जाना होगा आसान, हिसार एयरपोर्ट से इन 5 शहरों के लिए उड़ेंगे जहाज

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 05:45 PM (IST)

    होली के तोहफे के तौर पर महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट को विमान उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है। अब हिसार से अयोध्या अहमदाबाद चंडीगढ़ जयपुर और जम्मू के लिए घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। इस तरह अब हरियाणा के लोग आसानी से श्री राम मंदिर जा सकेंगे। अप्रैल के पहले हफ्ते में अयोध्या के लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    हिसार एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए उड़ेंगी उड़ानें (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हिसार। होली के अवसर पर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट को जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने लाइसेंस जारी किया है।

    अब हिसार से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गुजरात के अहमदाबाद, राजस्थान के जयपुर और जम्मू के लिए घरेलू उड़ान शुरू हो सकेंगी। इसके लिए सरकार और एजेंसी के बीच एमओयू हो चुका है। पहली कड़ी में 70 सीटर प्लेन में उड़ाया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में अयोध्या के लिए जाएंगे फ्लाइट्स

    एलान के मुताबिक अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक अयोध्या के लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। अभी एयरपोर्ट पर दो फेज का काम पूरा हो चुका है। 10 हजार फुट का रनवे और टैक्सी- वे बनकर तैयार है।

    इसके साथ ही फेज तीन का काम शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है। एयरपोर्ट के पास 2,988 एकड़ जमीन पर इंटीग्रेटेड मार्केटिंग क्लस्टर तैयार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- आसमान में गरजे लडाकू विमान, हिसार एयरपोर्ट पर दिखा शानदार नजारा; 3 KM की हवाई पट्टी पर सेना का ट्रायल जारी

    44 ऑब्जेक्शन को दूर करने के बाद मिला है लाइसेंस

    काफी समय से इस लाइसेंस के लिए प्रयास चल रहे थे। पिछले दिनों दो फेज का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने लाइसेंस अप्लाई कर दिया था, मगर डीजीसीए की तरफ से निरीक्षण करने के बाद 44 ऑब्जेक्शन लगा दिए थे। इन 44 ऑब्जेक्शन दूर करने के बाद फिर से अप्लाई हुआ तो उसके बाद दोबारा ऑब्जेक्शन लगा था। उसे दूर किए जाने के बाद अब डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया है।

    21 लाख पैसेंजर क्षमता का होगा टर्मिनल

    हिसार एयरपोर्ट पर फेज तीन में 21 लाख पैसेंजर क्षमता का शंख के आकार का टर्मिनल बनाया जाना है। करीब 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बरवाला चुंगी से नए टर्मिनल तक छह लेन की सड़क बनेगी। यह निर्माण कार्य 37970 वर्ग मीटर क्षेत्र में पूरा होगा।

    एयरपोर्ट पर लग चुका डीवीओआर हिसार एयरपोर्ट पर धरती से किसी भी जहाज को दिशा दिखाने के लिए डीवीओआर (डापलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज) को लगाया जा चुका है।

    इससे मैदान पर मौजूद कर्मचारी हर जहाज को उसके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी। यह एटीसी व अन्य कर्मचारियों को काफी काम आता है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर इसे लगाना काफी जरूरी होता है।

    यह भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मुर्मु की सुरक्षा में चूक, विमान की लैंडिंग से पहले रनवे पर घूमते दिखे जंगली जानवर

    comedy show banner
    comedy show banner