Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:11 PM (IST)
Haryana News भारतीय वायुसेना ने हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे (Hisar Airport) पर तीन दिवसीय ट्रायल शुरू किया है। इस दौरान लड़ाकू विमानों को उतारा जाएगा। हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के बाद वायुसेना के जहाज वापस लौट गए। उम्मीद है कि बुधवार को लड़ाकू विमानों को हिसार की धरती पर उतारा जाएगा। वायुसेना के अधिकारी इसका ट्रायल कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के हिसार का आसमान मंगलवार को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की आवाज से गूंज उठा। 15 मिनट तक हर किसी को यह आवाज सुनाई दी। वायुसेना के जहाजों ने हिसार का निरीक्षण किया और वापस लौट गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हिसार-दिल्ली बाइपास स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा पर वायुसेना के जहाज नहीं उतरे। उम्मीद है कि तीन दिन तक चलने वाली भारतीय वायुसेना के ट्रायल में बुधवार को लड़ाकू जहाज को हिसार की धरती पर उतारा जाए। हिसार हवाई अड्डे की 10 हजार फीट की हवाई पट्टी का तीन दिन तक ट्रायल चलना है।
निरीक्षण के बाद वापस लौटे जहाज
इस पट्टी को वायुसेना इमरजेंसी में प्रयोग कर सकती है। सूत्रों की मानें तो सिरसा से दो-तीन जहाज हिसार पहुंचे और निरीक्षण कर वापस लौट गए। 7200 एकड़ में बन रहे हिसार अड्डे पर 10 हजार फीट की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। इस अड्डे को संचालित करने के लिए अभी डीजीसीए से लाइसेंस नहीं मिला है।
![]()
लाइसेंस नहीं मिलने के कारण डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उड़ पाई है। हिसार से लाइसेंस मिलने के बाद पांच राज्यों के लिए जहाज यहां से उड़ाया जाना है। मगर उससे पहले भारतीय वायुसेना ने हिसार हवाई पट्टी पर तीन से चार दिन का ट्रायल शुरू किया है। इन हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान को उतारा जाना है। वायुसेना के अधिकारी ही इसका ट्रायल कर रहे हैं।
दोपहर करीब 12 बजे आसमान में दिखे जहाज
वायुसेना की तरफ से इस ट्रायल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। कोई बाहरी व्यक्ति बिना इजाजत के अंदर नहीं जा सकता था। वहीं मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे आसमान में लड़ाकू विमान गरजे। उनकी आवाज दूर तक सुनाई दी लेकिन किसी को दिखाई नहीं दिया।
![]()
जहाज को हिसार के ऊपर से निरीक्षण के बाद वापस बेस पर भेज दिया गया। अभी इसे उतारा नहीं गया है। इस ट्रायल को लेकर 15 से ज्यादा अधिकारी हिसार पहुंचे हुए है। सामान लेकर पहुंची गाड़ियां हिसार एयरपोर्ट पर सुबह के समय कई गाड़ियां सामान लेकर पहुंची। गाड़ियों को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया।
इमरजेंसी में प्रयोग हो सकती है पट्टी
हरियाणा का हिसार शहर में बनी हवाई अड्डे की हवाई पट्टी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह हरियाणा के सिरसा और अंबाला के बेस के साथ वायुसेना को मजबूती देगी। इसके अलावा दिल्ली भी हिसार के नजदीक है। पंजाब की हवाई पट्टी से भी हिसार की दूरी काफी कम रहेगी। इस पट्टी का प्रयोग इमरजेंसी में हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।