Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने 104 भारतीयों को वापस लौटाया, अमतृसर पहुंचा डिपोर्टेड लोगों से भरा हवाई जहाज

    Indian Immigrants अमेरिका से डिपोर्ट 104 भारतीयों के जत्थे को लेकर सैन्य विमान C- 17 श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर पहुंच गया है। अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और यात्रियों की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी। विमान में गुजरात पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश चंडीगढ़ और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 05 Feb 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत के छह राज्यों के लोग दोपहर को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। 104 यात्रियों का अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 अमेरिका के शहर सैन एंटोनियो से फ्लाइट संख्या आरसीएम 175 लेकर यहां आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले विमान के सुबह आठ बजे पहुंचने की सूचना थी, पर अब यह दोपहर दो बजे पहुंचा और साढ़े चार बजे वापस रवाना होगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है।

    इन राज्यों के हैं इतने लोग

    US एयरफोर्स का सी-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.30 पर लैंड करेगा। 104 भारतीय को सूची में छह राज्यों के लोग शामिल है। जिनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, हरियाणा के 33, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग शामिल हैं।

    अमेरिका से डिपोर्ट किए गए पंजाबियों की जिलावार संख्या

    • कपूरथला: 6
    • अमृतसर: 5
    • जालंधर: 4
    • पटियाला: 4
    • होशियारपुर: 2
    • नवांशहर: 2
    • लुधियाना: 2
    • गुरदासपुर: 1
    • तरनतारन: 1
    • फतेहगढ़ साहिब: 1
    • संगरूर: 1
    • मोहाली: 1

    लोगों की खंगाली जाएगी पूरी पृष्ठभूमि

    डिपोर्ट होकर आने वाले लोगों के दस्तावेज चेक करने के अलावा उनकी पूरी पृष्ठभूमि खंगाली जाएगी। अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड निकला तो उसे जेल जाना होगा।

    विमान में डिपोर्ट किए गए कुल कितने भारतीय है, अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। संभावना है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई न कोई अपराध करके वहां गए हो।

    ट्रंप ने सत्ता संभालते ही शुरू की डिपोर्ट की कार्रवाई

    बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही अवैध तरीके से घुसे भारतीयों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत ही 205 यात्रियों का क्रू आज आ रहा है। अभी तक 104 भारतीयों की प्रथम सूची प्राप्त हुई है। विमान में 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी शामिल है।

    जो डिपोर्ट होने वाले भारतीयों को एयरपोर्ट पर उतारकर वापस रवाना हो जाएंगे। अभी तक प्राप्त जानकारी के लिए अमेरिकी विमान में छह राज्यों के लोग शामिल है। जिनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, हरियाणा के 33, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग है।

    यह भी पढ़ें- Indian Immigrants: दिल्ली नहीं, देश के इस राज्य में लैंड करेगा अमेरिकी मिलिट्री विमान, 205 भारतीयों को अमेरिका ने भेजा वापस

    सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम

    डिपोर्ट होकर आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को एयरपोर्ट अंदर से ही हवा मार्ग से उनके राज्यों के भेजने की व्यवस्था की गई है, जबकि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लोगों को सड़क मार्ग से ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया है। 

    शासन व पुलिस की ओर से इस बाबत सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है और पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। कार्रवाई को जल्दी निपटाने के लिए कस्टम, इमीग्रेशन व पुलिस की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है।

    फिलहाल अभी तक डिपोर्ट होकर आ रहे भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं है और न ही जिला प्रशासन ने किसी भी तरह का कोई डिटेंशन सेंटर बनाया है।

    यह भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिका से डिपोर्ट किए जा सकते हैं 18 हजार भारतीय, क्यों मंडरा रहा खतरा?