'PM मोदी ने नायब सैनी की झूठी तारीफ की', BJP पर जमकर बरसे हुड्डा; बोले- हरियाणा का बेड़ा गर्क कर दिया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हांसी में कहा कि भाजपा शासन में हरियाणा हर मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने सीएम नायब सैनी की तारीफ करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सरकार को घेरा।
संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम नायब सैनी की झूठी तारीफ की। उन्हें बताना चाहिए था कि हरियाणा देश के सबसे समृद्ध और विकसित राज्य से भाजपा के शासन में हर मामले में गर्त में चला गया है। यह बात हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य तेलुराम जांगड़ा की बेटी के निधन पर हांसी में शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
'विनेश फोगाट का सम्मान मिलना उनका हक'
हुड्डा ने कहा कि विधायक विनेश फोगाट को जो सम्मान मिला, वह उसका हक था। कांग्रेस खिलाड़ियों के लिए जो पॉलिसी लेकर आई थी, भाजपा ने उस नीति को खत्म कर दिया। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार में रैली के मंच से कहा कि सीएम नायब सैनी की सरकार ने 25 लाख युवाओं को रोजगार दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि नायब सैनी सरकार अब तक बहुत कम लोगों को रोजगार दे पाई है। पीएम मोदी को इस तरह अपने सीएम की झूठी तारीफ करने के बजाय यह बताना चाहिए था कि हरियाणा में किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा।
कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून- व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। कांग्रेस के शासन में जो हरियाणा देश में प्रति व्यक्ति आय और रोजगार में देश में नंबर वन होता था, वह भाजपा राज में हर मामले में गर्त में चला गया है। हकीकत में भाजपा सरकार की यह उपलब्धि है कि हरियाणा का उसने हर मामले में बेड़ा गर्क कर दिया है।
हुड्डा ने कहा कि झूठ बोलो, बांटो और राज करो भाजपा की नीति है। भाजपा की नीति केवल झूठ बोलकर और लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर सत्ता हासिल करने की है।
हुड्डा बोले- महंगाई चरम पर है
उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में महंगाई चरम पर है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही हैं। बेरोजगारी की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा को इसकी कोई चिंता नहीं है।
इस दौरान उनके साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पूर्व विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक चंद्र प्रकाश, विधायक जस्सी पेटवाड़ और विधायक नरेश सेलवाल आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस की बीमारी को नायब ने खत्म किया', PM मोदी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ
ये भी पढ़ें- PM मोदी के लौटते ही एक्शन मोड में CM नायब सैनी, अफसरों के कसे पेच; टूटी सड़कों की मरम्मत के दिए आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।