Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी के लौटते ही एक्शन मोड में CM नायब सैनी, अफसरों के कसे पेच; टूटी सड़कों की मरम्मत के दिए आदेश

    प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत करने के आदेश दिए ताकि लोगों को असुविधा न हो। नायब सिंह सैनी ने सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान देने और मानसून से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:42 PM (IST)
    Hero Image
    PM मोदी के कार्यक्रम के बाद काम में जुटे नायब सैनी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गंभीरता एक बार फिर सामने आई है। प्रधानमंत्री के हिसार और यमुनानगर के कार्यक्रमों के तुरंत बाद चंडीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आराम करने की बजाय सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों को सख्त आदेश दिए कि 15 जून तक प्रदेश में सभी सड़कों की मरम्मत हो जानी चाहिए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके।

    सड़कों की हालत सुधारने का दिया निर्देश

    मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों को निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर सड़कों के सुधारीकरण के संबंध में अल्पावधि के टेंडर लगाए जाएं और सभी प्रक्रियाएं जल्दी पूरी करना सुनिश्चित करें, ताकि मानसून से पहले सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सर्वे करवाकर मानसून से पहले सड़कों का नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि 15 जून के बाद कोई भी सड़क खराब हालत में ना रहे।

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए ये निर्देश

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ढांचागत विकास से जुड़ी परियोजनाओं की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। हर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

    सैनी ने कहा कि लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और संबंधित महानगर विकास प्राधिकरण, पंचायती राज तथा जिला परिषद के अधीन जो भी सड़के हैं, उन सभी की विशेष मरम्मत का कार्य जल्दी पूरा होना जरूरी है। जिन सड़कों का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड खत्म नहीं हुआ है, उन सड़कों की मरम्मत उसी ठेकेदार से करवाना सुनिश्चित करें।

    हरपथ 2.0 होगा लॉन्च, सड़कों की खराब हालत की कर सकेंगे शिकायत

    प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित जीआइएस आधारित ‘हरपथ’ एप्लीकेशन के अपग्रेड वर्जन 2.0 को 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया जाएगा। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

    इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि आगामी छह महीने में हरियाणा की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी।

    मानसून से पहले नालों और नहरों की सफाई करें सुनिश्चित

    मुख्यमंत्री ने मानसून के मौसम में राज्य में जलभराव रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में नालों की सफाई और नहरों की डिसिल्टिंग (गाद निकलवाना) सुनिश्चित करें। उपायुक्त इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं रामपाल कश्यप? जिन्हें PM मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते, आखिर क्यों 14 साल से चल रहे थे नंगे पांव?