'कांग्रेस की बीमारी को नायब ने खत्म किया', PM मोदी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए नौकरियों में सुधार और वन रैंक वन पेंशन योजना का जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस पर नौकरियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान सरकार बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दे रही है। मोदी ने हरियाणा के युवाओं और पूर्व सैनिकों के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
जागरण संवाददाता, हिसार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा (PM Modi in Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) की सरकार की तरीफ की। उनकी तरफ से कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस सरकार में हुई नौकरियों में खरीद को निशाना बनाते हुए मोदी ने कहा कि हरियाणा में नौकरियों के क्या हालात थी, सभी को पता है। लूट लिया करते थे।
पीएम मोदी ने कहा कि नौकरी लागणी है तो किसी नेता के गेल हो ले। ना तो रुपया ले आ। बापू की जमीन और मां के तो जेवरात भी बिक जाया करते। मुझे खुशी है नायब की सरकार ने कांग्रेस की इस बीमारी का इलाज कर दिया। बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां देने का जो ट्रैक रिकॉर्ड हरियाणा का है वो अद्भुत है। मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे साथी मिले हैं। ऐसी साथी सरकार मिली है।
पीएम मोदी ने सैनी सरकार की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां के 25 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी न मिले इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन इधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ली, उधर हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। यह है भाजपा सरकार सुशासन।
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा यह है कि नायब सिंह सैनी की सरकार आने वाले वर्षों में हजारों नई नौकरियों का रोड मैप बनाकर चल रही है। साथियों को हरियाणा वो प्रदेश है जहां बहुत बड़ी संख्या में सेना में जाकर देश की सेवा करते हैं।
वन रैंक वन पेंशन को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी दशकों तक धोखा दिया। यह हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की। हरियाणा के पूर्व फौजियों को भी वन रैंक वन पेंशन के 13 हजार 500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि याद होगा कि झूठ बोलते हुए कांग्रेस सरकार ने 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सोच ले कि कहां 13 हजार 500 करोड़ तो कहां 500 करोड़। ऐसी आंख में धूल डालने की प्रभुति थी। कांग्रेस किसी की सगी नहीं है। वह सत्ता की सगी है। वह ना दलितों, पिछड़ों, माता-बहन न फौजियों की सगी है।
हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगा। खेल हो या फिर खेत। हरियाणा की मिट्टी की खुशबू दुनिया भर में महक बिखेरती रहेगी। मुझे हरियाणा के बेटे-बेटियों पर भरोसा है। नया एयरपोर्ट हरियाणा के सपनों को पूरा करने की प्रेरणा बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।