हिसार से चार्टड प्लेन में ले जा रहा था काला धन, साढ़े पांच करोड़ के साथ काबू
लोग कालाधन को खपाने के लिए कई तरह के फंडे अपना रहे हैं। दिल्ली का एक व्यक्ति हिसार से चार्टड प्लेन से लेकर साढ़े पांच करोड़ लेकर नगालैंड के लिए उड़ा, लेकिन पकड़ा गया।
जेएनएन, हिसार। नोटबंदी के बाद अपनी पुराने नोट को खपाने के लिए एक से बढ़ कर एक फंडा अपनाने रहे हैं। कई साधन संपन्न लोगों ने अब इसके लिए हवाई मार्ग और चाटर्ड प्लेन का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक खुलासा हाेने से यहां हड़कंप मच गया है। दिल्ली के एक व्यक्ति ने हिसार से एक चार्टड प्लेन नगालैंड के लिए किराये पर लिया। वह इसमें करोड़ों रुपये की नगदी लेकर नगालैंड के दीमापुर पहुंच गया, लेकिन वह वहां से निकल पाता उससे पहले पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि उससे साढ़े पांच करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई है।
हिसार के एविएशन क्लब से नगालैंड के लिए उड़ा था दिल्ली का व्यक्ति
सबसे कमाल की बात है कि नोटों के इस आसमानी खेल की भनक एविएशन क्लब और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को नहीं लग पाई। आईबी ने इस मामले की भनक मिलने के बाद इस सारे घालमेल का भंडाफोड़ कर दिया। नकदी सहित काबू किए गए व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने और उक्त निजी कंपनी के नुमाइंदों से भी पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें : कार के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे पुराने नोट, लग गई आग
नगालैंड के दीमापुर में साढ़े पांच करोड़ रुपये की पुरानी करंसी के साथ पकड़ा गया
सूत्रों का भी यह भी कहना है कि उक्त व्यक्ति दो-तीन दिन पहले भी यहां से एयरक्राफ्ट किराये पर हवाई सफर कर चुका है। उस समय भी वह अपने साथ भारी बैग लेकर गया था। ऐसे में इस बारे में भी गुप्तचर एजेंसियां बारीकी से जांच करने में जुटी हैं। बताया जाता है कि उस समय भी एक घंटा लेट आने पर संबंधित निजी हवाई कंपनी ने पांच लाख का जुर्माना अदा करने को कहा था।
साढ़े तीन घंटे लेट मिली आईबी को सूचना
बताया जाता है कि आईबी को इस मामले की सूचना में जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति करोड़ों की नकदी लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे हिसार एविएशन क्लब से हवाई जहाज लेकर रवाना होने वाला है। सुबह 11 बजे से पहले पहुंची गुप्तचर एजेंसी की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जहाज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ चुका है। एविएशन क्लब अथोरिटी ने उसके पास कई भारी बैग होने की भी पुष्टि भी की।
पढ़ें : पंजाब में नोटबंदी से होने लगी 'नशाबंदी' भी
15 मिनट की देरी में फरार हो जाता आरोपी
उसी समय नागालैंड के दीमापुर में आईबी ने अपने अधिकारियों से संपर्क किया तथा उसे वहां दबोच लिया गया। बताया जाता है कि छापामारी में 15 मिनट की भी देरी हो जाती ताे वह व्यक्ति नकदी लेकर फरार होने में कामयाब हो सकता था। दीमापुर में पकड़े गए दिल्ली के व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह एक रात पहले ही दिल्ली से हिसार आया तथा अगली सुबह वह हवाई जहाज से नगालैंड रवाना हो गया था।
सीबीआई व आईबी का दल जांच में जुटा
हिसार में फिलहाल कई निजी कंपनियां अपने जहाज किराये पर देने व लोकल स्तर पर भी हवाई सफर करवा रही हैं। एक निजी कंपनी का जहाज किराये पर लेकर उसमें करोड़ों की नकदी ढोने के मामले की जांच करने मंगलवार को एविएशन क्लब में आईबी व सीबीआई की टीम भी पहुंच गई।
कोई बोलने को तैयार नहीं
निजी कंपनियों के जहाज मरम्मत करने, जहाज एसेंबल करने व लोकल सेवाएं देने के लिए कई कंपनी हिसार एविएशन क्लब में आ चुकी हैं। अभी इस मसले पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। उक्त कंपनियों के नुमाइंदे बाहर होने व जानकारी न होने का हवाला दे रहे हैं।
पढ़ें : बेटे ने बैंक में चोरी की, पिता ने उठाया ऐसा कदम की सभी रह गए दंग
-----
'' इस मामले की जानकारी जरूर मिली है परंतु यह मामला उड्डयन मंत्रालय से संबंधित है। फिर भी नगालैंड पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। हमारा जिम्मा एविएशन क्लब की सुरक्षा का है।
-राजेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक हिसार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।