हरियाणा के हांसी में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, पुलिस ने घेरा तो किया अटैक; मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा (Haryana News) के हिसार जिले के हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, हांसी। Haryana News: शेखपुरा गांव के सरपंच प्रदीप लादी व ढाणी पुरियां में झोलाछाप डॉक्टर सुरेश के घर के बाहर हवाई फायर करने वाले बदमाशों व हांसी एसटीएफ व स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम तथा बदमाशों के बीच देर रात फायरिंग हुई है।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोलियां लगी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही दो बदमाशों को पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी रवि व इंद्र सैनी के रूप में हुई है।
आरोपितों ने 10 दिन पहले की थी फायरिंग
हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने 10 दिन पहले शेखपुरा व ढाणी पुरिया में हत्या प्रयास के लिए फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही थी कि गुरुवार रात को पुलिस को हवाई फायर करने वाले बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई; 67 लोग गिरफ्तार, 1935 आरोपी हिरासत में
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जिसमें 2 बदमाश पकड़े गए हैं। आरोपितो के कब्जे से पुलिस को अवैध 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 4 जिंदा रौंद 32 बोर, 1 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद किया गया है।
पुलिस को रात 11 बजे मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस और एसटीएफ की टीम 10 दिन पहले शेखपुरा व ढाणी पुरियां में घरों के बाहर हवाई फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितो की तलाश में थी। रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव शेखपुरा व ढाणी पुरिया फायरिंग करने वाले दोनों आरोपित आरपीएस स्कूल के पास खेत में बने एक खंडहर कमरे में छिपे हुए हैं।
सूचना के आधार पर एसटीएफ व स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच खंडहर कमरों में आरोपितो को पुलिस ने घेर लिया और दोनों को अपने आपको को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू दी और जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक आरोपित रवि के पैर में गोली लग गई।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उपचार नागरिक अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ बास थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। मामले में अभी जांच जारी है।
दोनों आरोपितों पर पहले से दर्ज है कई मामले
पकड़े गए आरोपित रवि के खिलाफ हत्या प्रयास का एक, आर्म्स एक्ट के दो, चोरी का एक और एक अन्य मुकदमा दर्ज है। वहीं, आरोपित इंद्र के खिलाफ एक एक्साइज एक्ट व दो आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।