नोएडा और गाजियाबाद में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली
नोएडा और गाजियाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। जारचा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है। उसके पास से लूट के 37 हजार रुपये और तमंचा बरामद हुआ है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद। नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार रात को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
जारचा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जारचा पुलिस तेल मिल के पास खेतो की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार आते दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख मोटर साइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने मोटर साइकिल सवार का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दी।। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोटर साइकिल सवार गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित की पहचान ग्राम गेसुपुर थाना सिकन्दराबाद , जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुई है।
आरोपित गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस में आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद लुटेरा गिरफ्तार
गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को डीएलएफ अल्वी नगर मार्ग पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। गोली लगने के बाद घायल लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित ने साथी के साथ मिलकर 16 फरवरी को सभापुर स्थित आरसी फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान नोटों से भरा बैग लूटा था। पुलिस ने आरोपित के पास से लूट के 37 हजार रुपये और तमंचा , एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक चोरी की बाइक बरामद किया है।
पुलिस को देख भागने लगा था युवक
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात अंकुर विहार थाना पुलिस डीएलएफ अल्वी नगर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उनको सामने से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। संदिग्ध लगने पर रोकने का प्रयास किया तो बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक गोली बाइक सवार बदमाश के दाएं पैर में जा लगी। बाइक समेत बदमाश गिर गया। पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपित खजूरी खास दिल्ली का गुड्डू उर्फ शादाब है। जिसके कब्जे से लूट के 37हजार रुपए एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ है।
लुटेरे के खिलाफ लूट चोरी,आदि के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दिल्ली एवं गाजियाबाद में दर्ज हैं। गिरफ्तार घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।