Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई; 67 लोग गिरफ्तार, 1935 आरोपी हिरासत में

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:38 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1935 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाहरी जिला पुलिस ने 30 आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। रोहिणी जिला पुलिस ने 193 वाहन एक देशी पिस्तौल तीन चाकू 1241 क्वार्टर अवैध शराब समेत एक लाख रुपये किए बरामद किए हैं।

    Hero Image
    Delhi Crime: रात्रि गश्त के दौरान 67 आरोपित गिरफ्तार, हिरासत में लिए 1935 लोग।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी व बाहरी जिला पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अलग-अलग अपराधों में शामिल 67 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं,1935 लोग हिरासत में लिए गए। इस दौरान बाहरी जिला पुलिस ने 30 आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी जिला पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से 1,075 क्वार्टर अवैध शराब, पांच मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 1.50 लाख रुपये, 04 चाकू, 516 ग्राम गांजा और 10.14 ग्राम कोकीन बरामद किए गए।

    अवैध शराब समेत एक लाख रुपये किए बरामद

    वहीं, रोहिणी जिला पुलिस ने 193 वाहन, एक देशी पिस्तौल, तीन चाकू,1241 क्वार्टर अवैध शराब समेत एक लाख रुपये किए बरामद, 52 बीसी की जांच की गई और एक पीओ को गिरफ्तार किया गया।

    रोहिणी जिला पुलिस ने क्षेत्र में पैदल गश्त, पिकेट और जांच अभियान के दौरान कई अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं संदिग्ध लोगों और सार्वजनिक लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

    करीब नौ बजे से देर रात दो बजे तक पुलिस ने की गश्त

    रोहिणी पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि चार मार्च की रात करीब नौ बजे से देर रात दो बजे तक पुलिस ने जेनरल गश्त की। इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और सभी थाना के प्रभारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त और जांच की।

    रात्रि गश्त के दौरान वाहनों की जांच करने बाहरी जिला पुलिससौ दिल्ली पुलिस

    इस दौरान पुलिस (Delhi Police) ने एक हजार से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनका सत्यापन किया। इसके तहत 89 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। शस्त्र अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज कर आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल और 3 चाकू की बरामदगी की।

    52 घोषित बदमाशों की जांच की

    इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1241 क्वार्टर अवैध शराब और 4,410 रुपये की बरामदगी की और इसके तहत 16 मामले दर्ज किए। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया।

    वहीं जुआ अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज कर 52 हजार रुपये से ज्यादा रकम की बरामदगी की। 52 घोषित बदमाशों की जांच की और एक भगोड़ा बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने गश्त के दौरान कुल मामले 30 मामले किए दर्ज

    वहीं, बाहरी जिला पुलिस ने गश्त के दौरान कुल 30 मामले दर्ज किए, 67 लोगों को गिरफ्तार किया, 1,075 क्वार्टर अवैध शराब, पांच मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और जुए के सामान के साथ जुए की बाजी पर रखे एक लाख 30 हजार 430 रुपये, चाकू, 516 ग्राम गांजा और 10.14 ग्राम कोकीन बरामद की गई।

    37 लोगों को धारा-बीएनस की धारा126,170 के तहत गिरफ्तार किया गया। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि जिले में 395 अधिकारियों क्षेत्र में तैनात थे। 30 पिकेट स्थापित किए गए।70 वाहनों से पुलिस गश्त करती रही।

    तीन मामले दर्ज कर तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

    इस दौरान सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत नौ मामले दर्ज किए गए और 46 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज कर तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई।

    धारा 65 डीपी अधिनियम के तहत कुल 1935 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, 482 वाहनों की जांच की गई और धारा 66 डीपी अधिनियम के तहत 199 वाहनों को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त, 211 बीसी की जांच की गई और 21 व्यक्तियों की जांच की गई जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय का शातिर दिमाग, दिन में पहुंचाता था खाना, रात में उड़ा देता था घर का खजाना