Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिलीवरी ब्वॉय का शातिर दिमाग, दिन में पहुंचाता था खाना, रात में उड़ा देता था घर का खजाना

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 07:52 PM (IST)

    Delhi Delivery Boy Arrested दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो दिन में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था और रात में घरों में चोरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Crime: डिलीवरी ब्वॉय बना शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।(Delhi Crime News) दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिन में डिलीवरी ब्वाय का काम कर घरों की रेकी करता था। फिर रात को उन घरों में चोरी करता था। पुलिस ने लाखों रुपये के चोरी के आभूषण बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान न्यू फ्रेंड्स कालोनी के खिजराबाद निवासी आसिफ अली के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 23 फरवरी को कालिंदी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके घर से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है।

    पुलिस ने कालिंदी कॉलोनी का खंगाला CCTV फुटेज

    इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की। पुलिस (Delhi Police) ने चोरों का पता लगाने के लिए घटनास्थल और कालिंदी कॉलोनी सोसाइटी के आने-जाने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक बाइक पर नजर आया।

    वह तीन दिन लगातार कालोनी में आया। इस पर पुलिस को उस पर शक हो गया। फिर पुलिस ने बाइक का नंबर का पता लगाया। पुलिस (Delhi Police) को जांच के दौरान लाजपत नगर और अमर कालोनी में संदिग्ध की लोकेशन का पता चला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध की पहचान की।

    पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपित आसिफ अली को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने आरोपित को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पास से अवैध हथियार के साथ आरोपित आसिफ अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके खिजराबाद स्थित घर से चोरी के आभूषण, पांच महंगी घड़ियां, दो कारतूस, एक नकली पिस्तौल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।

    यह भी पढे़ं: Delhi News: TMC नेता साकेत गोखले ने किया हाईकोर्ट का रुख, लक्ष्मी पुरी से मांगा गया जवाब

    खाना डिलीवरी के दौरान बंद घरों की रेकी करता था आसिफ

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आसिफ अली एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है। आरोपित कांलिदी कॉलोनी में भी खाने की डिलीवरी करता था। डिलीवरी के दौरान ही वह बंद घरों की रेकी करता था। रेकी करने के बाद जो घर काफी समय से बंद पड़ा होता था, उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: नक्सली युवती NCR में बदलती रही ठिकाने, पकड़े जाने पर सामने आए खौफनाक इरादे