Delhi News: TMC नेता साकेत गोखले ने किया हाईकोर्ट का रुख, लक्ष्मी पुरी से मांगा गया जवाब
टीएमसी नेता साकेत गोखले ने माफी मांगने और जुर्माना लगाने के आदेश को वापस लेने के निर्देश देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया है। साथ ही अदालत के आदेश का अनुपालन करने में देरी के लिए माफी देने का भी आवेदन किया है। अदालत ने गोखले के आवेदन पर पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी से जवाब मांगा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। माफी मांगने व जुर्माना लगाने के आदेश को वापस लेने का निर्देश देने की मांग को लेकर टीएमसी नेता साकेत गोखले हाईकोर्ट पहुंचे। साथ ही अदालत के आदेश का अनुपालन करने में देरी के लिए माफी देने को लेकर आवेदन भी दायर किया।
अदालत ने गोखले के आवेदन पर पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी से जवाब मांगा है। लक्ष्मी पुरी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में हाईकोर्ट ने साकेत को लक्ष्मी पुरी से माफी मांगने और 50 लाख रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया था। हालांकि, उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करने पर लक्ष्मी पुरी ने अवमानना याचिका दायर की है। अवमानना याचिका पर गोखले ने आवेदन दाखिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।