Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं दो दर्जन से ज्यादा गोलियां

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:25 AM (IST)

    Elvish Yadav House Firing गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सेक्टर 57 स्थित आवास पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने करीब दो दर्जन गोलियां बरसाईं। घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एल्विश यादव के इसी घर पर चलाई गई गोलियां। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साइबर सिटी स्थित घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बदमाशों के दो दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाने से इलाके में हड़कंप मच गया। 

    जानकारी के मुताबिक, तीन नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाश गुरुग्राम के सेक्टर- 57 स्थित घर बाहर सुबह करीब साढ़े पांच बजे आए थे।

    घर पर नहीं थे एल्विश यादव

    गोलियां घर के भूतल और पहली मंजिल पर लगी हैं। फायरिंग के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का सीसीटीवी फुटेज

    एल्विश के घर पर किसने किया हमला?

    मामले में जानकारी देते एल्विश के पिता राम अवतार ने बताया कि एल्विश फिलहाल अपने काम में लगे हुए हैं। इस बारे में उनसे बातचीत हुई है। सूत्रों के अनुसार, भाऊ गैंग ने एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट कर गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा कि इसने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए हैं।

    एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग के बाद जमा लोगों की भीड़। फोटो- जागरण

    राहुल फाजिलपुरिया केस से जुड़ा कनेक्शन

    दरअसल, एल्विश यादव भी हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया के करीबी हैं। इसलिए मामले को राहुल फाजिलपुरिया केस से जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की गई थी। सुनील सरधानिया ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

    यह भी पढ़ें- '5 करोड़ वापस नहीं किए तो एक-एक को मारूंगा', गैंगस्टर की धमकी से खौफ के साए में राहुल फाजिलपुरिया के करीबी

    यह भी पढ़ें- राहुल फाजिलपुरिया ने शौकीन को जानने से किया इनकार, परिवार ने कहा- 11 साल से थी दोस्ती