Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल फाजिलपुरिया ने शौकीन को जानने से किया इनकार, परिवार ने कहा- 11 साल से थी दोस्ती

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:10 PM (IST)

    सेक्टर 77 में रोहित शौकीन की हत्या के बाद हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया है जबकि परिवार का कहना है कि वे 11 साल से दोस्त थे। गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और फाजिलपुरिया को धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रोहित शौकीन और राहुल फाजिलपुरिया की फाइल फोटो।

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। सेक्टर 77 में एसपीआर रोड पर सोमवार रात 12 गोलियां मारकर जिस रोहित शौकीन की हत्या की गई उन्हें हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया ने पहचानने से भी इनकार किया है।

    राहुल ने कहा कि रोहित से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह उन्हें नहीं जानते। जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहित राहुल फाजिलपुरिया का फाइनेंसर था। वहीं रोहित के परिवारवालों ने भी इसकी पुष्टि की है। परिवार ने कहा कि रोहित करीब 11 साल से राहुल का दोस्त था। दोनों साथ में काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील सरधानिया द्वारा जारी की गई इंटरनेट मीडिया पोस्ट में लगी तस्वीर में राहुल फाजिलपुरिया के साथ रोहित शौकीन। सौ. सोशल मीडिया

    कैसे हुई थी रोहित और फाजिलपुरिया की मुलाकात?

    रोहित शौकीन दिल्ली के नांगलोई के निहाल विहार के रहने वाले थे। यह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। मंगलवार दोपहर रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। यहां पहुंचे परिवारवालों ने बताया कि रोहित और दीपक नांदल बचपन के दोस्त थे।

    दोनों ने साथ में पढ़ाई भी की है। करीब 11 साल पहले दीपक ने ही रोहित को राहुल फाजिलपुरिया से मिलवाया था। उस दौरान राहुल को गाने के लिए फाइनेंस की जरूरत थी। दीपक के कहने पर रोहित ने अपनी बहन के 15 तोला सोना और अपनी कार गिरवी रखकर दीपक को पैसे दिए थे।

    बताया जाता है कि दीपक का राहुल फाजिलपुरिया से लेनदेन था। इसके बाद दीपक, राहुल और रोहित ने कई सालों तक साथ मिलकर काम किया। रोहित और राहुल की नजदीकी भी हो गई। परिवार ने बताया कि सोमवार शाम रोहित अपने बड़े भाई विजय की फ्रांक्स कार लेकर घर से निकले थे।

    करीब 12 राउंड हुई थी फायरिंग

    उन्होंने परिवार को बताया था कि उन्हें दीपक का फोन आया था, उसने पैसे लेने के लिए गुरुग्राम बुलाया है। राेहित के साथ एक ड्राइवर भी था। जहां घटना हुई, वहां सड़क के दूसरी तरफ कुछ खाने-पीने के खोखे भी हैं। यहां कार रोककर ड्राइवर खोखे के पास चला गया। रोहित कार से बाहर खड़े थे।

    इसी दौरान एक बाइक से दो हमलावर आए। दोनों ने पिस्टल से करीब 12 राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों हमलावर पेशेवर शूटर लग रहे हैं। उन्होंने 12 बार शायद इसलिए फायरिंग की कि वह उसे जिंदा छोड़ना नहीं चाहते थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार एक हमलावर ने हेलमेट तो दूसरे ने साफा बांध रखा था। एक ने चेक शर्ट तो दूसरे ने प्लेट शर्ट पहन रखी थी। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद रोहित के शव को स्वजन के हवाले कर दिया गया।

    सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि तीन गोलियां शरीर के अंदर फंसी थी। जिन्हें निकाला गया। 12 गाेलियों के निशान पाए गए हैं। ये गोलियां, छाती, सिर, गले और बाजू पर लगी हुई थीं। वहीं घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को भी 12 खाली खोल बरामद हुए थे।

    गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली शौकीन की हत्या की जिम्मेदारी

    मंगलवार दोपहर गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर रोहित शौकीन की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि यह इस समय विदेश में कहीं पर है और किसी गैंग के लिए काम कर रहा है।

    पोस्ट में लिखा हुआ है कि सोमवार रात एसपीआर रोड पर रोहित शौकीन की हत्या हुई, वह इसने करवाई है। उसने फाजिलपुरिया को भी धमकी दी कि उसके पैसे देने पड़ेंगे, वरना इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे।

    पोस्ट में इसके अलावा दीपक नांदल और इंद्रजीत सिंह का नाम भी लिखा हुआ है। हालांकि, इस पोस्ट की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।

    फाजिलपुरिया पर हमले के मामले में भी हमलावरों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

    राहुल पर फायरिंग के हमलावरों का अभी तक न पकड़ा जाना और एक और वारदात होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 20 दिन पहले राहुल फाजिलपुरिया पर भी एसपीआर रोड पर कार सवार हमलावरों ने फायरिंग की थी।

    उस दौरान भी सुनील सरधानिया ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। तब उसने कहा था कि जो दीपक नांदल से पांच करोड़ लिए हैं, वह देने पड़ेंगे। नहीं देने पर राहुल के करीबियों को मारा जाएगा। सोमवार रात हुई रोहित शौकीन की हत्या को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

    राहुल पर हमले के मामले में पुलिस टीम ने एक आरोपित को पकड़ा था। उसने उस कार को किराये पर लिया था, जिसमें बैठकर हमलावरों ने हमला किया था। यह भी पता चला था कि उस आरोपित ने रेकी कर हमलावरों को इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, अभी इस मामले में हमलावर पुलिस पकड़ से दूर हैं।

    हत्या के मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। आसपास के लोगों और परिवार से पूछताछ जारी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    -विरेंद्र सैनी, एसीपी मानेसर