Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनकोट नहर में डूबा युवक, चार किलोमीटर दूर मिला शव, 15 घंटे तक चला एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    गुरुग्राम के धनकोट नहर में नहाते समय एक 32 वर्षीय युवक डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने 15 घंटे बाद शव को नहर से निकाला। मृतक अशोक विहार का रहने वाला खड़क सिंह था जो अपने भांजे के साथ नहाने गया था। वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    नहाने के दौरान धनकोट नहर में डूबा युवक, चार किलोमीटर दूर मिला शव

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। धनकोट नहर में नहाने के दौरान बुधवार शाम एक 32 वर्षीय युवक पानी में बह गया। रात तक भी उसका कोई पता न चलने पर गोताखोरों ने गुरुवार सुबह फिर से कई घंटे तलाश की। इधर युवक का शव धनकोट से चार किलोमीटर दूर सनसिटी के पास गुरुवार सुबह दस बजे नहर में उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची धनकोट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़क सिंह गहरे पानी में चला गया

    पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम अशोक विहार फेस तीन में रहने वाला 32 वर्षीय खड़क सिंह अपने भांजे के साथ धनकोट नहर में नहाने आया था। बताया जाता है कि दोनों ने काफी शराब पी रखी थी। काफी देर नहाने के बाद शाम को खड़क सिंह गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं आ सका।

    भांजे की सूचना पर धनकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान चलाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद भी युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका। रात होने के कारण अभियान बंद कर दिया गया।

    सनसिटी के पास नहर में उतराता पाया गया

    गुरुवार सुबह सात बजे के बाद फिर अभियान शुरू कर युवक की खोज की गई है। तीन घंटे बाद भी गोतोखोराें को युवक का पता नहीं चल सका। पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक का शव काफी दूर चला गया था। सुबह दस बजे शव धनकोट चौकी से चार किलोमीटर दूर सनसिटी के पास नहर में उतराता पाया गया।

    यहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। परिवार ने बताया कि खड़क सिंह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था और यहां किराए से रहकर कई सालों से डिलीवरी ब्वाय का काम कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- 40 मिनट की बारिश में गुरुग्राम की सड़कें बनीं दरिया, चलने लगे नाव; लोग रहे परेशान