40 मिनट की बारिश में गुरुग्राम की सड़कें बनीं दरिया, चलने लगे नाव; लोग रहे परेशान
गुरुग्राम में मंगलवार को हुई तेज वर्षा ने उमस से राहत दिलाई लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। करीब 40 मिनट की वर्षा में शहर की सड़कें डूब गईं। ओल्ड रेलवे रोड न्यू रेलवे रोड बस स्टैंड क्षेत्र और सेक्टरों की सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों तक ऐसी ही वर्षा जारी रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई बूंदाबांदी के बाद दिन में 12 बजे झमाझम वर्षा शुरू हो गई। तेज वर्षा से उमस और गर्मी से राहत मिली।
, जलभराव और ट्रैफिक जाम ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई तेज वर्षा ने पुराने शहर से लेकर सेक्टरों तक की सड़कों को जलमग्न कर दिया। यानी करीब 40 मिनट की वर्षा में गुरुग्राम की सड़कें पूरी तरह से डूब गईं।
शहर के हर चौराहे जलमग्न
इस बीच ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, बस स्टैंड क्षेत्र, महावीर चौक, दिल्ली रोड, सिविल लाइंस, ज्यूडिशल कंपलेक्स, सेक्टर 15 (पार्ट 1 और 2), कीर्ति नगर, सुभाष चौक, सेक्टर 31, 40, 45, 46, 47, न्यू कॉलोनी, खांडसा रोड, सेक्टर 10, 9 और वसई रोड समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
यह भी पढ़ें- 42 करोड़ से बनेगी गुरुग्राम की ये सड़क, 40 हजार लोगों का सफर होगा बेहद आसान
एक-दो दिनों तक ऐसी ही होगी बारिश
वर्षा के बाद प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि, इस तेज वर्षा से लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत जरूर मिली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों तक ऐसी ही वर्षा जारी रहने की संभावना है।
जल निकासी के दावों की खुली पोल
नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी तेज वर्षा में शहर की सड़कों पर पानी भर गया। इसके अलावा दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर नरसिंहपुर में जलभराव हुआ जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई।
इसी बीच जरा सी बारिश से जैकबपुरा में तीन फुट तक जलभराव हो गया। ऐसे में लाेगों ने प्लास्टिक के स्विमिंग पूल को ही नाव बना लिया और वाइपर से चलाने लगे।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के इन 10 सेक्टरों में अब बारिश से नहीं भरेगा पानी, GMDA बना रहा है मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।