Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 करोड़ से बनेगी गुरुग्राम की ये सड़क, 40 हजार लोगों का सफर होगा बेहद आसान

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:04 AM (IST)

    गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सेक्टर-78 और 80 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का विस्तार करेगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सड़क की लंबाई लगभग 2300 मीटर होगी। डीपीआर के लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। इस सड़क के बनने से लगभग 40 हजार लोगों का सफर आसान हो जाएगा और क्षेत्र में हरियाली भी बढ़ेगी।

    Hero Image
    सेक्टर-78 और 80 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के विस्तार की दिशा में बढ़ा कदम

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के बीच की मुख्य सड़क को चौड़ा और आधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जीएमडीए अगले सप्ताह इस सड़क के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। फिलहाल यह सड़क तीन लेन की है और जगह-जगह अतिक्रमण होने के कारण यातायात में खासी दिक्कतें आती हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 30 से 40 हजार वाहन गुजरते हैं जो तावडू से नौरंगपुर होते हुए सीधे दिल्ली-जयपुर हाइवे से जुड़ते हैं।

    अगले सप्ताह निकलेगा टेंडर

    मानेसर पुलिस लाइन भी इसी सड़क पर स्थित है। सड़क की कुल लंबाई लगभग 2300 मीटर और चौड़ाई 84 मीटर प्रस्तावित है। इसमें 44 मीटर हिस्से में तीन-तीन लेन की मुख्य सड़क, दो-दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ और बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला शामिल होगा।

    शेष हिस्से में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी, जिससे क्षेत्र में हरियाली और सौंदर्य दोनों को बढ़ावा मिलेगा। जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा का कहना है कि इस मुख्य सड़क के निर्माण की डीपीआर के लिए अगले सप्ताह टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। निर्माण की अनुमानित लागत तय कर ली गई है।