Gurugram: क्लब में डांस करना मॉडल को पड़ा महंगा...टूटी नाक की हड्डी, शख्स का कारनामा जानकर रह जाएंगे हैरान
आजकल युवा वर्ग का मानना है कि क्लब देर रात तक मौज-मस्ती करने की अच्छी जगह है। जब उनकी जेब भरी होती है और उन्हें समय मिलता है तो वे वहां मौज-मस्ती करने पहुंच जाते हैं। गुरुग्राम के एक क्लब में मॉडल युवक ने डांस करते हुए अपनी शर्ट उतार दी। इसके बाद क्लब के बाउंसर और युवक के बीच मारपीट हो गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिस तरह देश में आधुनिकता बढ़ती जा रही है, उसी तरह आजकल के युवा मौज-मस्ती के लिए तरह-तरह के स्टंट करने को आतुर रहते हैं। कभी बाइक पर स्टंट करते हैं, तो कभी चार पहिया वाहन पर रील बनाते हैं।
मौज-मस्ती करने के लिए आजकल कई युवा डांसिंग क्लब जाते हैं और देर रात तक डांस करते हैं। हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां स्थित एक क्लब में एक युवक ने अजीबोगरीब हरकत की। जानकारी के मुताबिक, युवक ने क्लब में शर्ट उतारकर डांस करना शुरू कर दिया।
मॉडल युवक ने शर्ट उतारी
बता दें कि शहर के ग्वाल पहाड़ी स्थित एक क्लब में पार्टी के दौरान डांस करते समय मॉडल युवक ने शर्ट उतारी तो बाउंसरों ने उसकी पिटाई कर दी। उपचार के बाद युवक ने शनिवार को क्लब मालिक व बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: Gurugram News: 14 महीने की बच्ची ने बिजली सॉकेट में डाल दी कील, करंट लगने से हो गई मौत
डीएलएफ फेज 1 थाने में शिकायत दर्ज
दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन निवासी निखिल ने डीएलएफ फेज 1 थाने में दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को वह ग्वाल पहाड़ी स्थित डोरसिया क्लब में गया था। इस दौरान उसने पार्टी की। खाना खाने के बाद वह डांस करने लगा।
पारस अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस दौरान किसी बात को लेकर बाउंसरों से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि क्लब मालिक के आदेश पर बाउंसरों ने उसे पीटकर क्लब से बाहर निकाल दिया। उसे इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: सावधान! निवेश के नाम पर हो रही ठगी, एक शख्स ने गंवा दिए 3.47 करोड़ रुपये
दिल्ली के कमांड अस्पताल में कराया उपचार
उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज न मिलने के कारण उन्होंने दिल्ली के कमांड अस्पताल में अपना इलाज कराया। मारपीट के दौरान उनकी नाक की हड्डी टूट गई। इसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
मामले की जांच जारी
इस संबंध में ग्वाल पहाड़ी चौकी इंचार्ज ने बताया कि डांस के दौरान युवक द्वारा शर्ट उतारने को लेकर मारपीट हुई थी। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।