Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! निवेश के नाम पर हो रही ठगी, एक शख्स ने गंवा दिए 3.47 करोड़ रुपये

    अक्सर लोग मोटे मुनाफे के लालच में किसी फोन कॉल के जरिए लाखों रुपये निवेश कर देते हैं। एक मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ से सामने आया है। आरोपी ने पॉलिसी खरीदने पर अच्छा रिटर्न देने के नाम पर एक व्यक्ति से 3 करोड़ 47 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित को आईडीबीआई फेडरल बैंक से राजेश मेहरा नाम के व्यक्ति का फोन आया था।

    By Parveen Kaushik Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 02 Feb 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    पालिसी करने के नाम पर 3.47 करोड़ की ठगी

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। पॉलिसी कराने पर अच्छा रिटर्न देने के नाम पर आरोपितों ने एक व्यक्ति से तीन करोड़ 47 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    आईडीबीआई फेडरल बैंक के नाम से आया फोन

    साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी शिकायत में मच्छगर गांव निवासी रणबीर सिंह ने बताया कि वह रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित मैसर्स हीरो मोटो कॉर्प में काम करता है। वर्ष 2015 में उसके पास आईडीबीआई फेडरल बैंक से राजेश मेहरा नाम के व्यक्ति का फोन आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बताया कि आपने आईडीबीआई बैंक में 2 लाख रुपए जमा करवाए हैं। बैंक में आपकी तीन पॉलिसी चल रही हैं। इनमें रिटर्न बहुत कम है। उसने उसे ज्यादा रिटर्न वाली पॉलिसी के बारे में बताया।

    साढ़े तीन करोड़ रुपए की जमीन बेची

    वह उसकी बातों में आ गया और उसके बताए अनुसार उसके बताए खातों में पैसे ट्रांसफर करता रहा। उस समय गांव में उसकी जमीन भी बिक गई थी, जिसका मुझे करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए मुआवजा मिला था।

    राजेश मेहरा ने उसके पास एक एजेंट भेजा। उसने उसे तीन पॉलिसी दी। उसने कहा कि तुम्हें कुछ और पॉलिसी लेनी होंगी, जिसमें तुम्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा। पांच से सात साल में निवेश की गई रकम दोगुनी हो जाएगी।

    इसके बाद वह राजेश के बताए खातों में पैसे जमा करता रहा। कई साल बीत जाने के बाद भी उसे पॉलिसी के पैसे नहीं मिले। उसे शक हुआ तो उसने राजेश से बात की। तब तक वह आरोपी को 3 करोड़ 47 लाख 38 हजार 850 रुपये दे चुका था। 6 जनवरी 2025 को राजेश ने उससे दोबारा पैसे मांगे लेकिन इस बार उसने मना कर दिया क्योंकि वह पहले ही काफी पैसे दे चुका था।

    आरोपी उसे ऑनलाइन दिखाता था कि उसकी कितनी रकम हो गई है। जब उसने पॉलिसी के बारे में जानकारी ली तो वह फर्जी निकली। उसने साइबर क्राइम ब्रांच के 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

    टास्क पूरा करने की एवज में 5.96 लाख की ठगी

    साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी गई शिकायत में मुकेश कॉलोनी निवासी पराग बंसल ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें उसे घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया।

    यह मैसेज पढ़ने के बाद वह उनके बताए गए ग्रुप में शामिल हो गया। इस ग्रुप में उससे फ्री में काम करवाए गए। इसके बदले में उसे 300 रुपये दिए गए। उसने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर लिया।

    बताए खातों में पैसे जमा कराता रहा

    इसके बाद वह टास्क पूरा करने की एवज में उनके बताए खातों में पैसे जमा कराता रहा। उसने पांच लाख 96 हजार 30 रुपये निवेश किए। जब ​​भी वह आरोपियों से कुछ पैसे निकालने के लिए कहता तो वे सवाल को टाल देते। वे बार-बार उससे और पैसे निवेश करने के लिए कहते।

    वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हो रही है। जब उसने निवेश करना बंद कर दिया तो आरोपियों ने उससे बात करना भी बंद कर दिया। उसने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: खूंखार गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से लाया गया भारत, दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही धर दबोचा