Gurugram News: VHP ने की कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद कराने की मांग, मुनव्वर फारूकी का कैंसिल हो चुका है दिल्ली का शो
दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को रद कराने की मांग होने लगी है। विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad V ...और पढ़ें

गुरुग्राम, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को रद कराने की मांग होने लगी है। विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad, VHP) ने शो कैंसिल कराने के लिए गुरुग्राम के उपायुक्त को पत्र दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वीएचपी के जिला अध्यक्ष (गुरुग्राम) अजीत सिंह, जिला सह संगठन मंत्री यशवन्त सिंह शेखाव और जिला संयोजक बजरंग दल प्रवीन हिंदुस्तानी ने उपायुक्त को दिए पत्र में कहा कि 17 सितंबर को कॉमेडियन कुणाल कामरा का सेक्टर-29 के स्टूडियो शो बार (Studio Xo Bar) में शो है। आरोप लगाया कि कुणाल हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाते हैं, जिससे जिले में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के 12 कॉलेजों में फंड की कमी, शिक्षकों पर सैलरी संकट; DUTA के केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप
दिल्ली में मुनव्वर फारूकी का रद हो चुका है शो
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का पिछले महीने 28 अगस्त को दिल्ली में सिविक सेंटर के केदारनाथ स्टेडियम में आयोजित शो कैंसिल हो गया था। 27 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने फारूकी को शो करने की इजाजात देने से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई ने स्थानीय केंद्रीय जिला पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट लिखने के बाद अनुमति से इनकार किया था।
रिपोर्ट में कहा गया था कि शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिख कर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।