Gurugram में 160 किलो मादक पदार्थ की खेप पकड़ी, ट्रक में छिपाकर उदयपुर से ला रहे थे दिल्ली
गुरुग्राम पुलिस ने उदयपुर से दिल्ली जा रही 160 किलो मादक पदार्थ पापी हस्क की खेप पकड़ी है। प्लास्टिक दाने के नीचे छिपाकर ले जा रहे ट्रक को सुभाष चौक के पास रोका गया। ट्रक चालक और क्लीनर गिरफ्तार जिन्होंने पहले भी डिलीवरी की बात कबूली। पुलिस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी मादक पदार्थ की कीमत 11 लाख रुपये बताई गई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर जिले में मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। मादक पदार्थ पापी हस्क के 14 बोरे एक ट्रक में प्लास्टिक दाने के नीचे छिपाकर उदयपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे थे।
पुलिस टीम ने सुभाष चौक के पास सोमवार रात ट्रक को रोका। जांच के दौरान प्लास्टिक दानों के नीचे से 160 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया। ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर सदर थाने में केस दर्ज कराया गया।
सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने सुभाष चौक के पास सोमवार रात नाकेबंदी की थी। रात में जयपुर की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रोककर पूछताछ की गई तो ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में प्लास्टिक दाना भरा हुआ है।
इस पर पुलिस टीम ने जांच की तो प्लास्टिक दाने के नीचे 14 बोरों में मादक पदार्थ पापी हस्क मिला। इसका वजन करीब 160 किलो था। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान पलवल के टोका गांव के मो. मुफेद और क्लीनर की पहचान नूंह के कोल गांव के जाहिद के रूप में की गई।
पुलिस जांच और पूछताछ में पता चला आरोपित के कब्जे से बरामद हुए ट्रक में ये मादक पदार्थ छिपाकर उदयपुर से दिल्ली ले जा रहे थे। यहां एक व्यक्ति को इसे डिलीवरी करना था। हालांकि, पुलिस ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
वहीं, आरोपितों से पता चला कि मादक पदार्थ की डिलीवरी के बाद इन्हें 40 हजार रुपये मिलने वाले थे। इससे पहले भी ये आरोपित एक बार अवैध मादक पदार्थ उदयपुर से दिल्ली डिलीवर कर चुके हैं। इसके बदले इन्हें 30 हजार रुपये मिले थे। ये अवैध मादक पदार्थों की डिलीवरी का काम करते हैं बाकी लेनदेन इन्हें काम देने वाले लोग आपस में करते हैं।
यह भी पढ़ें- Gurugram में अवैध हथियार के साथ आरोपी दबोचा, पुलिस पूछताछ में खोले कई बड़े राज
पुलिस ने मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई है। दोनों आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान इनसे माल की डिलीवरी देने वाले और लेने वाली दोनों पार्टियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि नेटवर्क की जानकारी कर इसका भंडाफोड़ किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।