Gurugram में अवैध हथियार के साथ आरोपी दबोचा, पुलिस पूछताछ में खोले कई बड़े राज
गुरुग्राम में अपराध शाखा सोहना ने हरियायेड़ा गांव के पास से सलीम नामक एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये हथियार उसके साथी ने दिए थे और वे फिरौती मांगने की फिराक में थे। आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में अपराध शाखा सोहना ने सोमवार रात हरियायेड़ा गांव के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान हरियाहेड़ा के सलीम के रूप में की गई। इसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक देसी डोगा व चार कारतूस बरामद किए गए।
भोंडसी थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इसके कब्जे से बरामद हथियार इसके साथी द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। इनका प्रयोग करके यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
आरोपी ने गुरुग्राम में फिरौती मांगने की एक वारदात को भी अंजाम देने की जानकारी दी। इस पर हत्या, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट, शस्त्र अधिनियम के तहत कुल आठ केस अलग-अलग थानों में दर्ज है। इसे अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।