Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: नहाते समय नहर में डूबा किशोर, गोताखोरों की टीम ने दो घंटे बाद निकाला शव

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:41 PM (IST)

    गुरुग्राम के धनकोट नहर में नहाते समय एक 13 वर्षीय किशोर डूब गया। दोस्तों के साथ नहाने गया आदी नामक किशोर का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नहाते समय नहर में डूबा किशोर, दो घंटे बाद निकाला जा सका शव।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। धनकोट नहर में सोमवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। गोताखाेरों की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मृत किशोर की पहचान 13 वर्षीय आदी के रूप में की। बताया जाता है कि आदी राजेंद्रा पार्क में रहता था। इसके पिता नवीन श्रमिक का काम करते हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे आदी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए धनकोट नहर के पास गया था। नहर में नहाते समय उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।

    एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम को बुलाया

    पुलिस ने फौरन एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम को बुलाया। टीम ने दो घंटे तक अभियान चलाया। इसके बाद उसका शव नहर से निकाला जा सका। गोताखोरों ने बताया कि किशोर नहर के निचले हिस्से में किसी चीज में फंस गया था, इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाया और उसकी डूबने से मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में नगर निगम की टीम ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण, जब्त की रेहड़ी, खोखे और अस्थायी ढांचा

    यह भी पढ़ें- Gurugram में चाकू से गर्दन रेतकर युवक की निर्मम हत्या, खौफनाक वारदात से फैली सनसनी