Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में नगर निगम की टीम ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण, जब्त की रेहड़ी, खोखे और अस्थायी ढांचा

    गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने सेक्टर-21 22 और 23ए में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़कों और फुटपाथों पर लगे रेहड़ी खोखे और अन्य अस्थायी ढांचे हटाए गए। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अतिक्रमण से नागरिकों को बाधा होती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की अतिक्रमण के खिलाफ ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

    By Sandeep Kumar Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम में सड़कों से हटाया अतिक्रमण, रेहड़ियां जब्त।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीमने सोमवार को सेक्टर-21, 22 और 23 ए में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान के दौरान टीम ने क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया। इसमें सड़कों और फुटपाथों पर लगे रेहड़ी, पटरी, खोखे, टपरीनुमा और शेडनुमा ढांचों को प्रमुखता से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण आम नागरिकों की आवाजाही में बाधा बनता है और यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि शहर की सड़कें और फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त रहें ताकि आमजन को सुगमता से आवागमन मिल सके। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    दोबारा अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि नियमित रूप से अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। नगर निगम की टीम क्षेत्र में निगरानी रख रही है ताकि हटाए गए अतिक्रमण दोबारा न हो।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम नगर निगम का Smart पहल, अब आपको फोन पर मिलेगी प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी; जानिए कैसे

    यह भी पढ़ें- पत्नी का कत्ल करने वाले पति का खौफनाक खुलासा, थप्पड़ का बदला लेने के लिए पहले मारे मुक्के और फिर...