गुरुग्राम में नगर निगम की टीम ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण, जब्त की रेहड़ी, खोखे और अस्थायी ढांचा
गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने सेक्टर-21 22 और 23ए में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़कों और फुटपाथों पर लगे रेहड़ी खोखे और अन्य अस्थायी ढांचे हटाए गए। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अतिक्रमण से नागरिकों को बाधा होती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की अतिक्रमण के खिलाफ ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीमने सोमवार को सेक्टर-21, 22 और 23 ए में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान के दौरान टीम ने क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया। इसमें सड़कों और फुटपाथों पर लगे रेहड़ी, पटरी, खोखे, टपरीनुमा और शेडनुमा ढांचों को प्रमुखता से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया।
नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण आम नागरिकों की आवाजाही में बाधा बनता है और यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि शहर की सड़कें और फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त रहें ताकि आमजन को सुगमता से आवागमन मिल सके। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोबारा अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि नियमित रूप से अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। नगर निगम की टीम क्षेत्र में निगरानी रख रही है ताकि हटाए गए अतिक्रमण दोबारा न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।