Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम नगर निगम का Smart पहल, अब आपको फोन पर मिलेगी प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी; जानिए कैसे

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:31 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी जानकारी को नागरिकों तक सीधे पहुंचाने के लिए एक स्मार्ट पहल की है। अब बकाया राशि भुगतान विकल्प और अंतिम तिथि जैसी सूचनाएं मोबाइल पर मिलेंगी। निगमायुक्त ने इसे पारदर्शिता बढ़ाने का प्रयास बताया है और नागरिकों से समय पर टैक्स भरने की अपील की है ताकि वे जुर्माने से बच सकें। टैक्स संबंधी जानकारी के लिए अधिकृत नंबर 8048637474 ये है।

    Hero Image
    फोन और मैसेज के माध्यम से पहुंचेगी टैक्स की जानकारी।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक स्मार्ट पहल की है। अब प्राॅपर्टी टैक्स से जुड़ी जानकारी सीधे आपके मोबाइल फोन पर काॅल और मैसेज के माध्यम से पहुंचेगी और वो भी एक स्मार्ट चैट बाॅट तकनीक के जरिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सुविधा के तहत प्राॅपर्टी टैक्स की बकाया राशि, भुगतान के आसान विकल्प, अंतिम तिथि और किसी भी प्रकार की सरकारी छूट की जानकारी सीधे आपके पास भेजी जाएगी।

    इस नंबर से भेजी जाएगी नागरिकों को जानकारी

    यह सेवा पूरी तरह से नगर निगम की आधिकारिक और सुरक्षित पहल है। सभी काॅल और मैसेज अधिकृत नंबर 8048637474 से भेजे जा रहे हैं।

    अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने बताया कि यह पहल पारदर्शिता बढ़ाने और नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

    नागरिकों से अनुरोध, छूट का उठाएं लाभ

    नागरिकों को किसी भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए क्योंकि यह नगर निगम गुरुग्राम की अधिकृत सेवा है। सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि वे इस नंबर से आने वाली काॅल और मैसेज को गंभीरता से लें।

    इसके जरिये समय पर टैक्स का भुगतान करें ताकि जुर्माने से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि इस नई सेवा के माध्यम से प्रापर्टी टैक्स बकाया, भुगतान के विकल्प, भुगतान की अंतिम तिथि तथा सरकारी छूट योजना की जानकारी नागरिकों को मिलेगी।