पत्नी का कत्ल करने वाले पति का खौफनाक खुलासा, थप्पड़ का बदला लेने के लिए पहले मारे मुक्के और फिर...
गुरुग्राम में केतन नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ज्योति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पूछताछ में केतन ने बताया कि पत्नी बेटी को मार रही थी और रोकने पर उसने केतन को थप्पड़ मारा जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। मृतका ज्योति ने छह साल पहले केतन से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति केतन से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी किसी बात को लेकर अपनी बेटी को मार रही थी। जब उसने मना किया तो पत्नी ने उसे ही थप्पड़ जड़ दिए, इसी से गुस्सा होकर उसने पहले मुक्के मारे और फिर पजामी से उसका गला घोंट दिया।
फिलहाल इस मामले में अभी थाने में परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत न मिलने पर पुलिस अपनी तरफ से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
मृत महिला ज्योति का मायका दिल्ली के बिंदापुर में है। उसने छह साल पहले जब राजेंद्रा पार्क में रहने वाले केतन से प्रेम विवाह किया था। इस दौरान परिवार ने महिला से दूरी बना ली थी। शादी के बाद दो बेटियां हुई थीं। केतन जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो विभाग में काम करता है। वह शनिवार रात छुट्टी पर घर आया था।
पुलिस ने बताया, पूछताछ में पता चला कि रविवार शाम किसी बात पर ज्योति अपनी बड़ी बेटी को मार रही थी। जब केतन ने उसे मना किया तो झगड़ा बढ़ गया। ज्योति ने अपने पति को ही थप्पड़ मार दिए। इससे गुस्सा होकर पति ने पहले उसके मुंह पर कई बार मुक्के मारे और फिर उसी की पजामी लेकर उसका गला घोंट दिया।
वहीं, हत्या के बाद वह घर के पास में ही स्थित आनंद गार्डन पुलिस चौकी पहुंचा। यहां उसने जब पुलिस को हत्या की जानकारी दी तो पुलिस ने मामला राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र का बताकर उसे थाना पुलिस के हवाले कर दिया। रात में ही थाना पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
केतन के पिता विनोद कुमार पाठक घर के बाहर ही क्लीनिक चलाते हैं। वह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। परिवार में केतन का बड़ा भाई भी डॉक्टर है और पालम विहार में निजी क्लीनिक चलाता है। जिस समय यह घटना हुई थी, उस दौरान केतन की मां और बड़े भाई की पत्नी अपने अपने कमरे में मौजूद थीं। मां को 20 साल पहले शुगर होने के कारण आंखों की रोशनी चली गई थी। इसलिए वह ज्यादातर कमरे में ही रहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।