Gurugram में चाकू से गर्दन रेतकर युवक की निर्मम हत्या, खौफनाक वारदात से फैली सनसनी
गुरुग्राम के सोहना में अंसल फार्म हाउस के पास एक 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक के हाथ बंधे हुए थे और आंखों पर पट्टी बंधी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में सोहना-तावड़ू मार्ग पर अरावली पहाड़ी में बने अंसल फार्म हाउस के चेकपोस्ट के द्वार नंबर एक के समीप चाकू से बेरहमी से गर्दन रेतकर 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उसके हाथ बांधे, आंखों पर पट्टी बांधी फिर हाकी से मारपीट की और अंत में चाकू से गला रेता। युवक का शव लहूलुहान स्थिति में रविवार सुबह बरामद किया गया।
सोहना शहर थाना पुलिस, फारेंसिक टीमों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
अंसल फार्म हाउस के चेकपोस्ट पर तैनात गार्ड सतीश ने बताया कि सुबह उनकी शिफ्ट शुरू होती है। सुबह सात बजे वे ड्यूटी पर पहुंचे थे। उन्होंने पोस्ट के समीप पहाड़ी में युवक का शव देखा, जो खून से लथपथ था। उसने रात्रि ड्यूटी पर तैनात अपने साथी अरशद को बुलाया और शव के बारे में जानकारी दी। उसने रात के समय किसी को भी यहां नहीं देखे जाने के बारे में बताया।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी सोहना जितेंद्र कुमार, शहर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम, अपराध शाखा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीमों व डाग स्क्वायड ने जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई। इसके हाथ रस्सी से बंधे थे। आंखों पर किसी महिला का दुपट्टा बांधा गया था। गले पर चाकू से कई बार रेतने और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। घटनास्थल से टूटी हाकी स्टिक और खून से सना चाकू बरामद किया गया।
इससे पुलिस को अंदेशा है कि पहले हाकी स्टिक से मारपीट की गई और फिर चाकू से गला रेता गया। खोजी कुत्ता घटनास्थल के बाद सूंघते-सूंघते मेन सड़क तक गया। पुलिस टीम ने आसपास गहनता से जांच कर सबूत जुटाए। हालांकि, युवक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके।
आसपास के लोगों से पूछताछ जारी: एसीपी सोहना
एसीपी सोहना जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मेन सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे। जल्द ही युवक की पहचान कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। आरोपित भी गिरफ्त में होंगे।
कपड़ों से ठीक-ठाक घर का लग रहा है युवक
युवक ने टी-शर्ट, बरमूडा के साथ स्लीपर पहन रखी थी। पुलिस के मुताबिक कपड़ों से युवक किसी ठीक-ठाक घर का लग रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक के दाएं कंधे पर त्रिशूल और बाएं हाथ पर इंग्लिश में सुनैना लिखा हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नाम या तो युवक की पत्नी का है या फिर किसी महिला दोस्त का। आंखों पर महिला का दुपट्टा और आसपास टूटी चूड़ियां बरामद होने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या का यह मामला किसी महिला से जुड़ा हो सकता है।
काफी दूर तक नहीं हैं सीसीटीवी कैमरे
शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जहां शव पड़ा मिला उससे अंसल फार्म करीब डेढ़ किलोमीटर और सोहना की मुख्य सड़क सौ मीटर दूर है। मुख्य सड़क पर ही सोहना शहर पुलिस की चेक पोस्ट भी स्थापित है। यहां दिन के समय पुलिस कर्मचारी तैनात रहते हैं।
वहीं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शायद युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को गाड़ी से लाकर यहां डाला गया होगा। वहीं घटनास्थल का इलाका जंगल और पहाड़ी का है। ऐसे में यहां दूर-दूर तक सीसीटीवी कैमरे नहीं है। मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।