गुरुग्राम के सेक्टर-52 और 56 में विकास की नई पहल, मॉडल रोड और एडवांस मार्केट बनाने पर जोर
गुरुग्राम के सेक्टर-52 आरडी सिटी डिवाइडिंग रोड को मॉडल रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को ड्रेनेज व्यवस्था ठीक करने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मजबूत करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सेक्टर-56 मार्केट को भी मॉडल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा और क्रीक पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने पहल की सराहना की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-52 आरडी सिटी डिवाइडिंग रोड को माॅडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को मजबूत बनाने, अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा बरसाती निकासी सिस्टम को भी मजबूत किया जाएगा। इस दिशा में त्वरित गति से कार्य आरम्भ करने का अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ वार्ड-21 का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद सोनिया यादव तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे। निगमायुक्त ने क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर लोगों से समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बारिश का कहर, एसपीआर पर कटाव से सड़क धंसी; बांध टूटने से कादरपुर रोड पर भरा पानी
सेक्टर-56 मार्केट माॅडल मार्केट बनेगी
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने इसके बाद सेक्टर-56 मार्केट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मार्केट को जोड़ने वाली सड़क का नवीनीकरण करने तथा माॅडल मार्केट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। मार्केट में सफाई, पार्किंग और दुकानदारों के लिए मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर भी विशेष बल दिया।
उन्होंने सेक्टर-56 क्रीक का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को वहां साफ-सफाई बनाए रखने तथा नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, सहायक अभियंता सुमित कुमार व कुलदीप यादव तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में दूसरे का प्लॉट बेचकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, मुख्य आरोपी बसई से गिरफ्तार
बता दें कि गुरुग्राम का सेक्टर-52 क्षेत्र काफी विकसित है। मगर अब भी यहां कुछ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। ऐसे में इस विकास कार्य से स्थानीय लोगों का जीवन काफी सरल हो जाएगा। इसीलिए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के इस आदेश की सराहना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।