गुरुग्राम में बारिश का कहर, एसपीआर पर कटाव से सड़क धंसी; बांध टूटने से कादरपुर रोड पर भरा पानी
गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर कटाव होने से सड़क धंस गई है जिससे यातायात बाधित हो गया है। कादरपुर गांव में बांध टूटने से जलभराव हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी एसपीआर पर सड़क धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।

महावीर यादव, गुरुग्राम (बादशाहपुर)। गुरुग्राम में भारी बारिश के बीच सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर कटाव से सड़क धंस गई। सूरज स्कूल के सामने मंगलवार को सड़क धंसने से बिजली के खंभे भी गिर गए।
एसपीआर पर वर्षा के बाद तेज बहाव से पानी आया और अचानक कटाव हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं। इससे पहले अगस्त महीने में एसपीआर धंसने से यहां एक बड़ा ट्रॉला पलट गया था।
बांध टूटने से गांव कादरपुर में भरा पानी
गुरुग्राम के गांव कादरपुर में बांध टूटने से पानी भर गया है। 1961 में बाढ़ नियंत्रण के लिए तैयार किया गया कादरपुर गांव का बांध टूटने से रास्ते में पानी भर गया है। बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, उस अतिक्रमण के कारण पानी का बहाव तेज होने से बांध टूटा है। बांध टूटने के कारण बांध में जमा पानी से मछलियां भी बेहतर आ रही हैं। काफी संख्या में आसपास के लोग जाल लगाकर मछली पकड़ते नजर आ रहे हैं।
पहले भी हो चुकी हैं सड़क धंसने की घटनाएं
बता दें कि गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर कई बार सड़क धंसने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। खासकर जुलाई 2025 में मूसलाधार बारिश के बाद एक बड़े हिस्से में बड़ा गड्ढा हो गया था, जिसमें एक शराब से भरा ट्रक गिर गया था।
यह धंसाव भारी बारिश के बाद पानी जमा होने और सीवेज लाइन लीक होने के कारण हुआ था, जिससे शहर की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई और प्रशासन पर सवाल उठे। आज फिर एक बार सेक्टर 78 सूरज स्कूल के सामने यह हालत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।