Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का ये है सही मुहूर्त, बाजार में डायमंड की राखियों की भारी डिमांड
Rakhi Muhurat 2025 गुरुग्राम में रक्षा बंधन 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं जहां चांदी सोने और डायमंड की राखियां उपलब्ध हैं। मिठाइयों की दुकानों पर घेवर और अन्य पारंपरिक मिठाइयां बनाई जा रही हैं। इस वर्ष कार्टून वाली राखियों की विशेष मांग है और राखी के दामों में 15% की वृद्धि हुई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आगामी 9 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा। रक्षा बंधन को लेकर शहर के बाजार में तैयारियां शुरू हो गई है। सदर बाजार सहित शहर के अन्य बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं।
इसके अलावा मिठाइयों की दुकान पर भी घेवर, काजू कतली सहित अन्य मिठाइयां बनाई जा रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि घेवर सहित अन्य मिठाइयों के लिए लोग पहले से आर्डर बुक करा रहा है। शुगर फ्री घेवर की सबसे ज्यादा मांग है।
इसके अलावा लोग चांदी, सोने सहित डायमंड की राखियां भी बनवा रहे हैं। शहर के आभूषणों की दुकानों पर पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन 50 से 60 ग्राहक चांदी, सोने सहित डायमंड की राखियां बनवाने पहुंच रहे हैं। सदर बाजार स्थित श्रीराम ज्वैलर्स के संस्थापक डा. मनदीप किशोर गोयल ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 60 लोग चांदी, सोने और डायमंड की राखियों का आर्डर बुक करा रहे हैं।
चांदी की राखी की सबसे कम कीमत 1200 से 1500 रुपये है। इस वर्ष राखी पर अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। इसके अलावा बाजारों में सबसे अधिक छोटे बच्चों की राखी की भरमार है। कार्टून वाली राखी केवल बच्चों को नहीं बल्कि बड़ों को भी खूब लुभा रही है।
इस बार राखी के दाम पहले से 15 प्रतिशत बढ़े हुए हैं। बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां 50 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये तक की हैं। बच्चों के लिए हर साल की तरह इस बार भी कार्टून वाली राखियों के कई आप्शन उपलब्ध हैं।
छोटा भीम, मोटू पतलू, डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, बैटमैन, सुपर हीरो समेत लड़कियों के लिए स्पेशल प्रिंसेस वाली राखी बाजार में उपलब्ध हैं वहीं बड़ों के लिए मोतियों वाली राखी के कई डिजाइन दुकान पर उपलब्ध है। इसके अलावा भाई भी बहनों के लिए तोहफे खरीदने में जुटे हुए हैं।
भाई बहनों के लिए गिफ्ट हैंपर, चाकलेट्स सहित अन्य सामग्री खरीद रहे हैं। डीएलएफ स्थित साईं मंदिर के आचार्य नूतन देव ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस साल रक्षा बंधन शनिवार 9 अगस्त 2025 को है।
इस वर्ष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे होगी और समाप्त 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे होगी। 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर के 1 बजकर 24 मिनट तक है। इस दौरान बहनें अपने भाइयों की राखी बांध सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।