Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: इंटरचेंज के लिए राजीव चौक पर बनेगा एक और फ्लाईओवर, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मिलेगी जाम से मुक्ति

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:22 PM (IST)

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक फ्लाईओवर के ऊपर एक और फ्लाईओवर बनेगा। एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित इस इंटरचेंज से गुरुग्राम-सोहना हाईवे से सीधा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के राजीव चौक फ्लाईओवर के ऊपर एक और फ्लाईओवर बनाने की योजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बनाई है।

    इसके ऊपर डेढ़ करोड़ करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। फ्लाईओवर बनने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे की गाड़ियां सीधे गुरुग्राम-सोहना हाईवे और गुरुग्राम-सोहना हाईवे की गाड़ियां सीधे एक्सप्रेसवे के ऊपर चली जाएंगी। इससे जाम का झंझट दूर होगा।

    फिलहाल राजीव चौक पर 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है। एक्सप्रेसवे से हाईवे पर और हाईवे से एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के आने-जाने में कई बार आधे घंटे से भी अधिक लग जाता है जबकि एक मिनट भी नहीं लगना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाईओवर का लाभ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भी मिलेगा

    फ्लाईओवर बनाए जाने का लाभ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भी मिलेगा। दिल्ली  आने वाली अधिकतर गाड़ियां (जिन्हें मुंबई की ओर जाना है) गुरुग्राम-सोहना हाईवे से होते हुए ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाती हैं।

    राजीव चौक पर ट्रैफिक का दबाव शहर में सबसे अधिक है। इसे देखते हुए कई साल पहले अंडरपास का निर्माण किया गया, लेकिन ट्रैफिक दबाव में अधिक अंतर नहीं दिख रहा है।

    जीएमडीए एवं बीएसएनएल से एनएचएआई को चाहिए सहयोग

    अब राजीव चौक फ्लाईओवर के ऊपर एनएचएआइ ने इंटरचेंज बनाने की योजना बनाई है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जीएमडीए एवं बीएसएनएल से एनएचएआई का सहयोग चाहिए।

    एनएचएआई की इच्छा है कि जीएमडीए कम से कम 20 से 25 प्रतिशत राशि का सहयोग करे। राजीव चौक के नजदीक बीएसएनएल की जमीन है।

    फ्लाईओवर के निर्माण में कुछ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। इस संबंध में जल्द ही बैठक होगी। आवश्यकता पड़ने पर वह प्रदेश सरकार से भी सीधी बात करेंगे। जीएमडीए की बैठक में भी इस विषय को रखा जाएगा।

    25 मीटर की ऊंचाई पर बनेगा फ्लाईओवर

    राजीव चौक पर बना वर्तमान फ्लाईओवर 10 मीटर ऊंचा है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ 25 मीटर ऊंचे पिलर बनाकर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। 

    एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि दो साल में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का कायाकल्प किया जाएगा। प्रयास होगा कि इसी दौरान राजीव चौक पर भी इंटरचेंज बन जाए। 

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उपयोग बढ़ जाएगा। राजीव चौक पर जाम की वजह से काफी लोग गुरुग्राम-सोहना हाईवे होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाना पसंद नहीं करते हैं।

    राव इंद्रजीत सिंह

    राजीव चौक पर इंटरचेंज बनाने की योजना को जल्द ही धरातल पर लाया जाएगा। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बीएसएनएल से आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जीएमडीए के साथ जल्द ही तालमेल बैठाया जाएगा ताकि योजना के ऊपर तेजी से काम शुरू हो सके। एनएचएआई और जीएमडीए की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी।

    - राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय योजना, सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी, आखिर 10 साल के इंतजार के बाद मेट्रो रूट के पहले चरण का टेंडर खुला