गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी, आखिर 10 साल के इंतजार के बाद मेट्रो रूट के पहले चरण का टेंडर खुला
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के पहले चरण का टेंडर 10 साल के इंतजार के बाद खुला है। एलएंडटी समेत आठ कंपनियों ने इसमें भाग लिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : लगभग 10 साल के इंतजार के बाद पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर टेंडर खुला है। यह टेंडर प्रथम चरण के दौरान किए जाने वाले विस्तार को लेकर खोला गया है।
एलएंडटी सहित आठ कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया है। इनमें से किसी एक कंपनी का चयन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में आयोजित होेने वाली बैठक में किया जाएगा।
चयन के बाद वर्क अलाॅट किया जाएगा। फिर कंपनी काम करने की तैयारी शुरू करेगी यानी जुलाई से जमीनी स्तर पर काम शुरू होगा जबकि प्रोजेक्ट के लिए बजट की भी व्यवस्था एक साल पहले ही हो चुकी है।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने तीन चरण में विस्तार की योजना बनाई
प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से तैयार हो, इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने तीन चरण में विस्तार की योजना बनाई है। प्रथम चरण के दौरान मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 के साथ ही सेक्टर-101 तक का काॅरिडोर विकसित किया जाएगा।
कॉरिडोर पर 14 स्टेशन होंगे, 1286 करोड़ रुपये होंगे खर्च
काॅरिडोर पर 14 स्टेशन होेंगे। काॅरिडोर के ऊपर 1286 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बृहस्पतिवार को टेंडर खुलने के बाद अब भाग लेने वाली कंपनियों में एक का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू हाेगी।
कंपनी के चयन के बाद वर्क अलाॅट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूरी प्रक्रिया में जून निकल जाएगा। ऐसे में जुलाई से पहले काम शुरू होना संभव नहीं दिख रहा है।
कई महीने पहले एक मई से जमीनी स्तर पर काम शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। मेट्रो के विस्तार का शिलान्यास भी एक साल पहले हो चुका है। पूरी प्रक्रिया कछुआ गति से चलने से लोग निराश हो चुके हैं।
मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर हब तक होना है विस्तार
नए काॅरिडोर पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा।
इसके बाद साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा।
28.5 किलोमीटर लंबे इस कारिडोर पर 27 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। काॅरिडोर के निर्माण पर लगभग 5,452.72 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
मैं पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार में हो रही देरी पर लगातार अधिकारियों से संपर्क में हूं। इस विषय पर हरियाणा के मुख्य सचिव से भी मैंने बात की है। जल्द ही इस विषय पर अधिकारियों की बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
- राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
यह भी पढ़ें: Delhi-Gurugram Expressway की बदलेगी सूरत, 245 करोड़ का टेंडर जारी; पढ़ें पूरी पूरी डिटेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।